ऑनलाइन बुलेटिन : साड़ी पहन बारिश में डांस कर रही थी उर्फी, तभी फिसला पैर, फिर जो हुआ…- देखें वीडियो | Urfi Javed Saree Look
Urfi Javed Saree Look : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | What does Urfi not do when it comes to fashion? She has worn so many exotic dresses till now and who knows how many more she is going to wear. But whenever Urfi Javed was seen in saree, she always got praise. But once wearing the saree became too much for her because it became difficult for her to control herself while wearing the saree and she fell down with a thud. All this happened during a shoot when she was shooting the song Aayi-Hi Yeh Majboori.(Urfi Javed Saree Look)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : फैशन के चक्कर में उर्फी क्या-क्या नहीं करती हैं. कितने ही अतरंगी लिबास वो अब तक पहन चुकी हैं और ना जाने कितने ही अभी पहनने वाली हैं. लेकिन उर्फी जावेद जब-जब साड़ी में दिखीं तो हमेशा ही तारीफ लूटी. लेकिन एक बार साड़ी पहनना उन्हें भारी पड़ गया था क्योंकि साड़ी पहन उन्हें संभलना मुश्किल हो गया और वो धड़ाम से गिर पड़ी थीं. ये सब हुआ था एक शूट के दौरान जब वो आय-हाय ये मजबूरी गाना शूट कर रही थीं. (Urfi Javed Saree Look)
इस गाने की शूटिंग में बारिश दिखानी थी. लिहाजा बरसते सावन में साड़ी पहने उर्फी झूला झूल रही थीं. डांस स्टेप के लिए उन्होंने झूले से हाथ क्या छोड़ा झूला सीधा पलट गया और वो नीचे गिर गईं हालांकि जैसे तैसे दूसरे कलाकारों ने उन्हें संभाला और चोट लगने से उन्हें बचा लिया. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं था जब उर्फी यूं गिर गई हों बल्कि कई बार पब्लिकली भी उन्हें लड़खड़ाते हुए देखा गया है. फैशन के चक्कर में कई बार वो गिरते-गिरते बची हैं. (Urfi Javed Saree Look)
कपड़ों के अलावा खाने के साथ भी कर रहीं एक्सपेरीमेंट
इन दिनों उर्फी फैशन के साथ-साथ खाने के साथ भी एक्सपेरीमेंट करने लगी हैं. जहां पहले वो कुरकुरे को धोकर खाती हुईं दिखी थीं तो वहीं अब वो अब उन्होंने आइसक्रीम को खाने का एक नया तरीका बताया है. एक वीडियो उर्फी ने शेयर की जिसमे वो वनिला आइसक्रीम को चिप्स और सोया सॉस के साथ खाती दिखीं.(Urfi Javed Saree Look)
हालांकि इस पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा- कपड़ों के साथ खाना भी उल्टा ही खाती है. तो वहीं किसी ने लिखा कि अब कपड़े छोड़कर खाना पकड़ लिया है. खैर जो भी कहो उर्फी को किसी के कहे का कहां कोई फर्क पड़ता है. (Urfi Javed Saree Look)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: