.

Opera Browser Intergrate chatgpt :Opera Browser Intergrate chatgpt: Microsoft के बाद अब किस ब्राउजर में दिखेगा ChatGPT का ‘जलवा’, यहां जानिए कैसे करेगा काम | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Opera Browser Intergrate chatgpt : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Opera Browser Intergrate chatgpt: After Microsoft, in which browser will ChatGPT’s ‘Jalwa’ be seen, here’s how it will work.

 

Online bulletin dot in : काफी समय से चैटजीपीटी सुर्खियों में छाया हुआ है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि साल 2023 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नाम रहने वाला है. कुछ समय पहले ही Microsoft ने अपने सर्च इंजन Bing और Microsoft Edge ब्राउजर में चैटजीपीटी को इंटीग्रेट किया था और अब एक अन्य ब्राउजर कंपनी Opera ने भी इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को अपने ब्राउजर में जोड़ने का ऐलान कर दिया है. (Opera Browser Intergrate chatgpt)

Opera Browser Intergrate chatgpt

ओपेरा ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी चैटजीपीटी टूल को अपने ब्राउजर के साइडबार में जोड़ने वाली है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ओपरा ब्राउजर में जुड़ने वाला इस फीचर को कंपनी ने Shorten नाम दिया है.

 

जैसा कि आप इस टूल के नाम से ही अंदाजा लगा पा रहे होंगे कि ये टूल वेब पेज और आर्टिकल को कम शब्दों में आपको समझा देगा. बता दें कि ये फीचर कंपनी के एआई टूल को इंटीग्रेट करने का एक हिस्सा होगा.

 

Opera Shorten Feature

 

बता दें कि फिलहाल ओपेरा ब्राउजर में ये फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. ओपेरा के मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट Jan Standel ने दावा किया है कि Opera Browser में चैटजीपीटी ऑप्शन को जल्द यूजर्स के लिए जोड़ा जाएगा. (Opera Browser Intergrate chatgpt)

 

Opera ChatGPT फीचर इस तरह से करेगा काम

 

हाल ही में ओपेरा ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी है कि आखिर ओपेरा ब्राउजर में चैटजीपीटी इंटीग्रेट होने के बाद किस तरह से काम करेगा. आइए आपको भी समझाते हैं कि आखिर जब इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा तो ये फीचर किस तरह से आपके काम आएगा. ओपेरा ब्राउजर में इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को सर्चबार के राइट साइड में नजर आ रहे है Shorten ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. (Opera Browser Intergrate chatgpt)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। 

 

ये खबर भी पढ़ें:

Youtube Videos : जानें आसान सी ट्रिक, स्मार्टफोन की स्क्रीन बंद होने पर भी चलेंगे YouTube वीडियोज, कंपनी को भी नहीं चलेगा इसका पता | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button