.

OTT Release This Week: अगर गलती से देख ली ये 5 कोरियन फिल्म-शो, तो भूल जाएंगे बॉलीवुड-साउथ सिनेमा, इस वीकेंड हिंदी में फ्री में उठाएं लुफ्त…

OTT Release This Week:

 

OTT Release This Week: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ओटीटी के आने के बाद से सिनेमा देखने जाने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है. इसकी एक वजह मूवी टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी भी एक वजह बनी है. एक फिल्म को अगर परिवार और बच्चों के साथ देखने के लिए जाया जाए, तो खर्च लगभग 1500 से 2000 रुपये तक के बीच का हो जाता है. इसलिए लोगों के लिए ओटीटी ऑप्शन सबसे बेस्ट हो गया है. एक बार ओटीटी सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप एक साल तक फ्री में फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर रोमांटिक, ड्रामा, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हर हफ्ते स्ट्रीम होती हैं. दर्शकों द्वारा इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. हॉलीवुड छोड़िए जापान, स्पेन, कोरियाई सिनेमा शोज का लुफ्त लोग घर बैठे आराम से देख पा रहे हैं. यही वजह है कि साउथ कोरिया के ड्रामे इंडिया में खूब फेमस हुए और देखते ही देखते सबकी पहली पसंद बन गए. (OTT Release This Week)

 

ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर रोमांटिक, ड्रामा, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हर हफ्ते स्ट्रीम होती हैं. दर्शकों द्वारा इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. हॉलीवुड छोड़िए जापान, स्पेन, कोरियाई सिनेमा शोज का लुफ्त लोग घर बैठे आराम से देख पा रहे हैं. यही वजह है कि साउथ कोरिया के ड्रामे इंडिया में खूब फेमस हुए और देखते ही देखते सबकी पहली पसंद बन गए. चलिए फिर बिना देर किए आपको बेस्ट कोरियन ड्रामा की लिस्ट बताते हैं, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. (OTT Release This Week)फोटो साभार- @IMDb

News18

ओटीटी के आने के बाद से सिनेमा देखने जाने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है. इसकी एक वजह मूवी टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी भी एक वजह बनी है. एक फिल्म को अगर परिवार और बच्चों के साथ देखने के लिए जाया जाए, तो खर्च लगभग 1500 से 2000 रुपये तक के बीच का हो जाता है. इसलिए लोगों के लिए ओटीटी ऑप्शन सबसे बेस्ट हो गया है. एक बार ओटीटी सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप एक साल तक फ्री में फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर रोमांटिक, ड्रामा, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हर हफ्ते स्ट्रीम होती हैं. दर्शकों द्वारा इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. हॉलीवुड छोड़िए जापान, स्पेन, कोरियाई सिनेमा शोज का लुफ्त लोग घर बैठे आराम से देख पा रहे हैं. यही वजह है कि साउथ कोरिया के ड्रामे इंडिया में खूब फेमस हुए और देखते ही देखते सबकी पहली पसंद बन गए. (OTT Release This Week)फोटो साभार- @IMDb

News18

लोगों को भले ही उन्हें भाषा समझ में न आए, फिर भी वे इसे सबटाइटल्स के साथ खूब पसंद किया जाता है. इन्हीं शोज के जरिए लोग साउथ कोरिया के कल्चर को जानने-समझने लगे हैं. कई एक्टर्स तो भारत में फेमस भी हो चुके हैं. इनमें ली-मिन हो का नाम भी शामिल है. चलिए फिर बिना देर किए आपको बेस्ट कोरियन ड्रामा की लिस्ट बताते हैं, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. (OTT Release This Week)

News18

किल मी हील मी ( Kill Me Heal Me) फेमस सीरीज है, जिसमें जी सुंग, ह्वांग जंग-एउम, पार्क सियो-जून, ओह मिन-सुक और किम यू-री जैसे जाने-माने सितारे हैं. इसे जियो सिनेमा में फ्री में देख सकते है. साल 2015 की ये सीरीज बहुत फेमस है. 40 एपिसोड के इस शो को हिंदी भाषा में देख सकते हैं. (OTT Release This Week)

News18

कैरोस ( Kairos) 32 एपिसोड वाला शो है. जिसका डायरेक्शन पार्क सेउंग-वू ने किया है. इमोशनल कहानी वाली इस शो में शिन सुंग-रोक, ली से-यंग, अहं बो-ह्यून, नाम ग्यु-री और कांग सेउंग-यूं की जबरदस्त एक्टिंग की है. ये शो साल 2020 में स्ट्रीम हुआ था. (OTT Release This Week)

News18

गेम टुवर्ड्स जीरो (The Game: Towards Zero) साल 2020 में रिलीज हुई थी. शो के 32 एपिसोड को आप हिंदी भाषा और इंग्लिश सबटाइटल के साथ देख सकते हैं. इसमें जबरदस्त कहानी के साथ खूब सारा एक्शन भी देखने को मिलेगा. (OTT Release This Week)

News18

आई एम नॉट रोबोट ( I Am Not Robot) रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है. इसे जियो सिनेमा के साथ प्राइम वीडियो पर भी देखा जा सकता है. इसकी कहानी एक ऐसे लड़के की हैं, जिसके पास सब कुछ है, लेकिन फिर भी वह लोगों से दूर रहता है. अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए वह एक रोबोट के साथ टाइम स्पेंड करता है. इस बात से अंजान होता है कि जिसे वह रोबोट समझ रहा है, वह असल में लड़की ही है. (OTT Release This Week)

News18

फिल्मों में डायनासोर को तबाही मचाते देखा होगा, लेकिन क्या आपने सपने में भी सोचा है कि छिपकली तबाही मचा सकती है. लियो (Leio) कोरियन फिल्म जिसमें छिपकली जैसा दिखने वाला एक बड़ा सा जानवर आतंक मचाता है. ये फिल्म आपको सिर्फ डराती ही नहीं है, कॉमेडी के साथ गुदगुदाती भी है. (OTT Release This Week)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

OTT Release This Week

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button