पदोन्नत 120 जिला शिक्षा अधिकारियों की पदस्थापन की जाए -गहलोत padonnat 120 jila shiksha adhikaariyon kee padasthaapan kee jae -gahalot
सिरोही | [राजस्थान बुलेटिन] | प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को ज्ञापन के माध्यम से डीपीसी हुए 2 माह समय व्यतित होने के बावजूद पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारियों के अविलम्ब पदस्थापन करने की मांग शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने की।
संगठन के मीडिया प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि शिक्षा विभाग लगभग 120 पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारियों का पदस्थापन नहीं किया गया है जबकि डीपीसी हुए लगभग 2 माह का समय व्यतित हो चुका है। अधिकतर पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी अभी तक पूर्व धारित पद प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। पहले दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के केंद्राधीक्षक बनाया गया था। जो सम्पन्न हो चुकी है। ये केन्दाधीक्षक डीईओ पद पर पदोन्नत होने के बावजूद पांचवी और आठवीं बोर्ड के साथ-साथ लोकल परीक्षाएं भी सम्पन्न करवा रहे हैं।
राजस्थान में लगभग 200 से अधिक जिला शिक्षा अधिकारियों के पद रिक्त हैं, ऐसे में 120 पदोन्नत डीईओ की पदस्थापन सूची जारी होती है तो कार्यालय में लम्बित पड़े कार्यों को गति मिलने के साथ परीक्षा व परीक्षा परिणाम में प्रभावी मॉनिटरिंग हो सकेगी।
Sirohi | [Rajasthan Bulletin] | Through a memorandum to the successful Chief Minister of the state, Ashok Gehlot and Education Minister Dr. BD Kalla, despite the lapse of two months, the State Chief General Secretary of Teachers Union (Progressive) Dharmendra Gehlot demanded the immediate posting of the promoted District Education Officers. .
According to the organization’s media spokesperson Gurdeen Verma, the State Chief General Secretary of the Sangh (Progressive) Dharmendra Gehlot has told the State Government through a memorandum that the Education Department has not posted about 120 promoted District Education Officers, while the DPC took about 2 months. Time has elapsed. Most of the promoted District Education Officers are working on the post of Principal.
The promoted District Education Officer is still working on the post of Principal, the post held earlier. Earlier, the center superintendent of the tenth and twelfth board examinations was made. which has been completed. These central superintendents, despite being promoted to the post of DEO, are conducting local examinations along with the fifth and eighth boards.
In Rajasthan, the posts of more than 200 District Education Officers are vacant, in such a situation, if the posting list of 120 promoted DEOs is released, then the work pending in the office will get momentum along with effective monitoring of examination and examination results.