.

PAN Card Alert : यूजर्स न करें ये गलती वरना पैन कार्ड हो जाएगा बेकार, सरकार ने जारी किया अलर्ट…यहां जानिए क्या होता है पैन कार्ड …. पढ़ें पूरी खबर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

PAN Card Alert : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Users should not make this mistake, otherwise the PAN card will be useless, the government has issued an alert … Know here what happens to the PAN card …. Read full news.

 

Online bulletin dot in आजकल के समय में पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डॉक्यूमेंट है. पैन कार्ड का इस्तेमाल हर वित्तीय काम (Financial Documents) के लिए किया जाता है. किसी तरह का बिजनेस शुरू करने से लेकर बैंक खाता खोलने (Bank Account) तक, प्रॉपर्टी खरीदने तक हर जगह पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. (PAN Card Alert)

 

क्या है पैन कार्ड ?

 

भारत में पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग की ओर से जारी किया जाती है. वहीं देश में एक व्यक्ति के पास केवल एक ही पैन कार्ड होना चाहिए. पैन कार्ड में व्यक्ति का पैन नंबर, उसका नाम, जन्म तिथि, पिता या पति या पत्नी का नाम और एक तस्वीर होती है. इस कार्ड की एक प्रति पहचान या जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में जमा की जा सकती है. (PAN Card Alert)

 

इनकम टैक्स

 

पैन कार्ड जीवन भर के लिए वैध है. हालांकि अब एक छोटी-सी गलती के कारण आपका पैन कार्ड बेकार भी हो सकता है. दरअसल, आयकर विभाग काफी वक्त से लोगों को पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने के लिए कह रहा है. इसको लेकर इनकम टैक्स विभाग लोगों को लगातार अपडेट भी कर रहा है. ऐसे में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 तय की गई है.

 

आधार कार्ड

 

आयकर विभाग का कहना है कि अगर कोई 31 मार्च 2023 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करता है तो उसका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. 1 अप्रैल 2023 से बिना आधार कार्ड के लिंक पैन कार्ड निष्क्रिय रहेंगे और वो उससे इनकम टैक्स भी दाखिल नहीं कर पाएंगे. (PAN Card Alert)

 

ये खबर भी पढ़ें:

SSY; Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना में हुए बड़े बदलाव, निवेश करने से पहले जान लीजिये नया नियम, वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button