.

PIB Fact Check : प्रत्येक Aadhaar card धारक को केंद्र सरकार देगी 4.78 लाख रुपये! पीआईबी ने अपने खुलासे में क्या कहा, जानिए क्या है सच्चाई, पढ़ें पूरी खबर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

PIB Fact Check : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The central government will give Rs 4.78 lakh to each Aadhaar card holder! What did PIB say in its disclosure, know what is the truth, read the full news.

 

सोशल मीडिया पर एक सन्देश बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार देश के सभी Aadhaar card धारकों को 4 लाख 78 हजार रुपये का लोन दे रही है. हम इस खबरे में आपको इस मैसेज के पीछे की सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैं. (PIB Fact Check)

 

फैक्‍ट चेक से सामने आई जानकारी 

 

वायरल हो रहे मैसेज का पीआईबी फैक्‍ट चेक (PIB Fact Check) क‍िया गया तो इससे जुड़ी हकीकत सामने आई. फैक्‍ट चेक में पाया गया क‍ि सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश नहीं द‍िया गया है. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है.

 

इसके आधार पर जालसाजी का प्रयास क‍िया जा सकता है. पीआईबी फैक्‍ट चेक के माध्‍यम से सलाह दी गई है अपनी व‍ित्‍तीय और व्‍यक्‍त‍िगत जानकारी क‍िसी के साथ शेयर न करें.

 

भ्रामक संदेश को फॉरवर्ड करने से मना क‍िया गया

 

केंद्र सरकार की आध‍िकार‍िक फैक्ट चेकर ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ (PIB Fact Check) ने लोगों से ऐसे क‍िसी भी प्रकार के भ्रामक संदेश को फॉरवर्ड करने से मना क‍िया है. PIB Fact Check की तरफ से उपरोक्‍त संदेश के बारे में बताया गया क‍ि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश नहीं द‍िया गया है.

 

वायरल मैसेज में क्‍या है?

 

सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा क‍िया गया क‍ि सरकार 4.78 लाख रुपये का लोन दे रही है. यह लोन Aadhaar card के जर‍िये म‍िलेगा. इसमें फाइल चार्ज और ब्‍याज दर आद‍ि को लेकर चर्चा नहीं की गई है.

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

Chhattisgarh Logical Council : बागेश्वर महाराज जी हमारे द्वारा नियुक्त व्यक्ति का नाम, पता, उसकी समस्या बतायें; पुलिस अधीक्षक रायपुर, जिलाधीश रायपुर को आवेदन प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ तर्कशील परिषद ने भेजा निमंत्रण | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button