.

अबूझमाड़ मल्लखंब एवं स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते तीन पदक

रायपुर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के मल्लखंब खिलाडियों ने तमिलनाडु के त्रिचापल्ली में आयोजित खेलो इंडिया युथ गेम्स में रजत और कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में श्री मोनू नेताम ने आल राउंड चैंपियनशिप में रजत पदक और पोल मल्लखंब अप्रेट्स चैंपियनशिप में रजत पदक और श्री मानू धु्रव ने हैंगिंग मल्लखंब अप्रेट्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया।

छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता एवं कौशल विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, नारायणपुर कलेक्टर श्री विपिन मांझी, नारायणपुर एसपी श्री पुष्कर शर्मा, नारायणपुर खेल अधिकारी सुमित गर्ग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्री आर.सी. दुग्गा सहित श्री पी.एस. एल्मा ने खिलाडि?ों के शानदार प्रदर्शन के लिए कोच मनोज प्रसाद और पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही छत्तीसगढ़ मल्लखंब सचिव डॉ. राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष श्री प्रेमचंद शुक्ला, निर्णायक श्री पुष्कर दिनकर, अबूझमाड़ मल्लखंब एवं स्पोर्ट्स अकादमी अध्यक्ष श्रीमति सुनीता दुग्गा, जिला मल्लखंब अध्यक्ष श्री आकाश जैन ने भी कोच व खिलाडियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
 


Back to top button