.

पीएम मोदी ने लॉन्च की ‘मुफ्त बिजली’ योजना, आप भी उठा सकते हैं लाभ, जाने आवेदन करने का सही तरीका : PM Surya Ghar…

SarKari YojNa: PM Surya Ghar:

 

 

SarKari YojNa: PM Surya Ghar: नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क : प्रधानमंत्री ने मंगलवार को मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की है. इसका नाम है ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’. यह रूफटॉप सोलर योजना है. सरकार इस योजना पर 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी. इसका लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। योजना के तहत सरकार सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में सब्सिडी जमा करेगी। (PM Surya Ghar)

 

यह एक तरह से पोर्टल इंटरफेस की तरह काम करेगा. इसमें हर तरह की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. पीएम ने कहा है कि इसके लिए एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा जिसमें सभी तरह की सुविधाएं एकीकृत होंगी. इस योजना का उद्देश्य आय बढ़ाना, बिजली बिल कम करना और लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं, यह योजना क्यों शुरू की गई है, इसके क्या फायदे होंगे? आइए, यहां जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब। (PM Surya Ghar)

 

क्‍या है मुफ्त बिजली योजना?:- प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य देश के एक करोड़ घरों को रूफटॉप सोलर के जरिए मुफ्त बिजली मुहैया कराना है। इस योजना की घोषणा 2024-25 के बजट में की गई थी. (PM Surya Ghar)

 

खास बातें योजना की

 

लाभार्थी:

 

  • एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार
  • मुफ्त बिजली: प्रति माह 300 यूनिट तक
  • सोलर पैनल: घरों की छतों पर लगाए जाएंगे
  • सरकारी सहायता: 60% तक सब्सिडी
  • अनुमानित लागत: 75,000 करोड़ रुपये (PM Surya Ghar)

 

फायदे योजना के

 

  1. बिजली बिल में कमी
  2. ऊर्जा सुरक्षा में बढ़ोतरी
  3. प्रदूषण में कमी
  4. रोजगार सृजन (PM Surya Ghar)

 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा- ‘आइए, सोलर पावर और सतत प्रगति को बढ़ावा दें। मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे https://pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन करके पीएम – सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।’ (PM Surya Ghar)

 

मुफ्त बिजली योजना – रूफटॉप सोलर स्‍कीम के लिए कैसे आवेदन करें?

 

pmsuryagarh.gov.in वेबसाइट पर ‘अप्‍लाई फॉर रूफटॉप सोलर’ पर जाएं। रजिस्‍ट्रेशन के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें:

 

स्‍टेप 1: इन चीजों के साथ पोर्टल में रजिस्‍टर करें:

 

अपना राज्य चुनें

 

  • अपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी का चयन करें
  • अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • ईमेल दर्ज करें
  • पोर्टल के निर्देशानुसार पालन करें (PM Surya Ghar)

 

स्‍टेप 2

 

उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें

फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें

 

स्‍टेप 3

 

डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल की प्रतीक्षा करें। एक बार जब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्‍टर्ड वेंडर्स से प्‍लांट इंस्‍टॉ करवाएं। (PM Surya Ghar)

 

स्‍टेप 4

 

एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें

 

स्‍टेप 5

 

नेट मीटर के इंस्‍टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्‍पेक्‍शन के बाद वे पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे।

 

स्‍टेप 6

 

एक बार आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के जरिये बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें। आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी मिल जाएगी। (PM Surya Ghar)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

PM Surya Ghar

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button