.

पांच वर्षीय छात्रा को जमकर पीटने के मामले में पुलिस ने सरकारी शिक्षक को किया गिरफ्तार

जयपुर
राजस्थान के कोटा में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को पांच साल की बच्ची की कथित तौर पर पिटाई करने और उसकी बांह की हड्डी तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि खेड़ा रसूलपुर के सरकारी माध्यमिक विद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के पिता की शिकायत पर मोहम्मद सत्तार (शिक्षक) को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। मामला जिले के कैथून थाने में दर्ज किया गया है।

क्षेत्राधिकारी (कोटा ग्रामीण) गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक को अदालत में पेश किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि सत्तार ने शनिवार को स्कूल में उनकी बेटी की पिटाई की और उसकी बांह की हड्डी तोड़ दी।

कैथून पुलिस थाने के क्षेत्र निरीक्षक (सीआई) हरलाल मीणा ने कहा कि शिक्षक पर भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मीणा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

 


Back to top button