थाना नांदघाट पुलिस की कार्रवाई – युवती से सरेराह छेड़छाड़ कर गाली-गलौज करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार | newsforum
नांदघाट {बेमेतरा} | युवती को बेइज्जत करने की नीयत से हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने व गाली-गलौज करने की शिाकयत पीड़िता द्वारा थाने पहुंचकर दी गई। पीड़ता की शिकायत पर धारा 294, 354 भादवि, 3(1)ब, एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस के निर्देशन में छेड़छाड़ के आरोपी गोविंद साहू पिता दयाराम साहू को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 11 नवंबर की है। युवती जब अपने घर जा रही थी तभी आरोपी आरोपी गोविंद साहू पिता दयाराम साहू सूनेपन का फायदा उठाकार हाथ-बांह पकड़कर छोड़छाड़ करने लगा। युवती द्वारा विरोध करने व बचाव में चिल्लाने पर आरोपी गोविंद साहू पिता दयाराम साहू बेइज्जत करने की नीयत से सरेराह गाली-गलौज करने लगा। जिसकी शिकायत पीड़ित युवती द्वारा खुद थाने पहुंचकर दी गई।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस जिस पर अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति, पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), रामकुमार बर्मन के द्वारा थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रामकुमार बर्मन के द्वारा थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित कर सरेराह छेड़छाड़ का आरोपी गोविंद साहू पिता दयाराम साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जिस पर विवेचना के दौरान थाना प्रभारी नांदघाट एवं थाना स्टाफ द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 12.11.2020 को थाना नवागढ क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी गोविंद साहू पिता दयाराम साहू उम्र 32 साल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि शंकरलाल सोनवानी, आरक्षक योगेश यादव, चेतन वैष्णव, प्रताप यादव, मो. असलम खान एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।