.

पूनम पांडे ने कैमरे के सामने उतारे कपड़े, मुनव्वर ने मर्यादा में रहने की दी सलाह | ऑनलाइन बुलेटिन

मुंबई | (नेशनल बुलेटिन) | Lock Upp कंगना रनौत के लॉकअप की सबसे बोल्ड कंटेस्टेंट पूनम पांडे हैं। उनके साथ कई विवाद जुड़े रहे हैं। बीते हफ्ते पूनम पांडे चार्जशीट में थीं तब उन्होंने अपने फैन्स से कहा था कि अगर उन्हें इस हफ्ते जमकर वोट्स मिले तो वह कैमरे पर टॉपलेस हो जाएंगी। पूनम के इस बयान के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। पूनम के वादे का ही शायद कमाल था कि उन्हें इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट मिले। दर्शकों के सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद पूनम भी अपना वादा पूरा करने में पीछे नहीं रहीं।

 

कंगना रनौत ने पूनम पांडे को बताया कि इस हफ्ते उन्हें बाकी सभी कंटेस्टेंट से ज्यादा वोट मिले हैं। बाद में पूनम पांडे कैमरे के सामने आती हैं एक तरह से सभी को चौंका देती हैं। पूनम पांडे कैमरे पर आकर अपनी व्हाइट टीशर्ट उतारती हैं और फिर तुरंत उसे पहन लेती हैं। इसके साथ उन्होंने सभी फैन्स का शुक्रिया किया। आगे पूनम ने बताया कि इस शो को सभी उम्र के लोग देखते हैं ऐसे में उनकी भी सीमाएं हैं।

 

पूनम पांडे ने पूरा किया वादा

 

पूनम पांडे ने कहा, ‘ज्यादा नहीं कर सकती। रुल्स ब्रेक नहीं कर सकती। यह बहुत ही खूबसूरत सा प्लेटफॉर्म है और बहुत से एज ग्रुप के लोग इसे देख रहे हैं तो मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती कि कुछ लोगों को यह बुरा लगे। प्रॉमिस भी पूरी करनी थी और लिमिट्स भी क्रॉस नहीं करने थे तो मैंने उस हिसाब से किया। जिन लोगों के लिए… शो के बाद मैं आगे सबकुछ करती हूं ना… लेकिन मैं इस पूरे हफ्ते भर-भर के आपको एंटरटेनमेंट दूंगी। वो आप मुझसे ज्यादा एक्सपेक्ट कर सकते हैं। तो प्लीज इसे याद रखिएगा।‘

 

मुनव्वर ने मर्यादा में रहने की दी सलाह

 

कैमरे पर पूनम पांडे अपनी बातें कर रही होती हैं कि तभी मुनव्वर फारूकी वहां आते हैं। मुनव्वर को देखते ही पूनम पांडे हंसने लगती हैं और शरमाते हुए कहती हैं कि ‘क्या हुआ? ऐसे क्यों देख रहा? मैं तुझसे बात नहीं कर रही? ऐसे क्यों देख रहा?’ तब मुनव्वर ने कहा, ‘थोड़ी मर्यादा में रहो।‘

 

आगे पूनम पांडे कहती हैं, ‘तुझे बताने की जरूरत नहीं है, पूनम पांडे की मर्यादा पूनम पांडे बनाती है।‘ मुनव्वर जवाब देते हैं, ‘माई डियर सिस्टर, भाई तो अनकम्फर्टेबल होता है ना?’ पूनम पांडे ने उनसे कहा, ‘इसके लिए मैंने जो भी चीजें कीं, ध्यान रखा मर्यादा ना टूटे।‘

 


Back to top button