.

बेलतरा के धोरामुड़ा में पौधरोपण कर लोकप्रिय व जनप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा- वृक्ष लगाकर करें धरती का श्रृंगार | Newsforum

बिलासपुर | जनहित के कार्य में आगे रहकर कार्य करने वाले जनप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धोरामुड़ा में पौधरोपण कर हरियाली लाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को जागरूक करने व पर्यावरण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने अपील करते हुए पेड़ लगाकर धरती का श्रृंगार करने की बात उन्होंने कही। वृक्ष धरती का आभूषण है। पौधे लगाना, पौधरोपण करना पुण्य का कार्य है। एक पौधा लगाने से 100 यज्ञों के फल की प्राप्ति होती है।

उक्त बातें जनप्रिय व लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य, जिला योजना समिति बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड 68 नगर निगम बिलासपुर ने वन विभाग बिलासपुर द्वारा बेलतरा वन क्षेत्र मंडल द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रजनीश सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

 

इस अवसर पर कांग्रेस नेता किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा, कांग्रेस महामंत्री मनोज श्रीवास, कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेश मिश्रा, जिला कांग्रेस सचिव कृष्णा श्रीवास, कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव, दीपक कश्यप, लीमहा सरपंच अमर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सलखा रामदुलारी, सरपंच राजेंद्र वर्मा, मिथुन, संतोष खांडेकर, श्याम, रतन मरकाम, रेंजर एकनाथ, डिप्टी रेंजर वेदप्रकाश शर्मा, वन विभाग के गंगा प्रसाद साहू, पार्थ पोर्ते, राजेश गौड़, रवि रावत, राजा रावत, शम्मी खान, अफजल खान, हसन खान, शीतल दास मानिकपुरी, दिनेश कश्यप, सूरज श्रीवास सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपने सहयोगियों के साथ दर्जनों फलदार व छायादार पौधों का रोपण भी किया।


Back to top button