एमबीबीएस-मेडिकल पीजी के दाखिलों की तैयारी तेज, दून मेडिकल कॉलेज सहित कॉलेजों इतनी सीटें | MBBS Medical PG
नई दिल्ली | [करियर बुलेटिन] | Preparations have been intensified regarding admissions in MBBS, Medical PG in medical colleges of Uttarakhand. Prospectus and admission forms are being prepared in medical colleges. On the other hand, HNB Medical University is waiting for the guidelines of MCC. After this the counseling will start.
Online Bulletin Dot In : उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, मेडिकल पीजी में दाखिलों को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेडिकल कॉलेजों में प्रोस्पेक्टस और एडमिशन फॉर्म तैयार किए जाने लगे हैं। उधर, एचएनबी मेडिकल विवि एमसीसी की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है। इसके बाद काउंसलिंग शुरू होगी।
दून मेडिकल कॉलेज में फिजियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशीष गोयल को नीट यूजी की एमबीबीएस प्रवेश प्रक्रिया और कम्युनिटी मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धीरज गुप्ता को नीट पीजी की जिम्मेदारी दी गई है। मेडिकल पीजी के प्रोस्पेक्टस और एडमिशन फॉर्म 10 जून, जबकि नीट यूजी के 20 जून तक बनवाकर प्राचार्य कार्यालय को देने हैं।
प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेजों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मामले में एचएनबी मेडिकल विवि के कुलसचिव प्रो. एमके पंत का कहना है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की गाइडलाइन और समय सारणी का इंतजार किया जा रहा है। निर्देश मिलते ही काउंसलिंग कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी।
मेडिकल सीटों का विवरण
मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस पीजी
देहरादून 150 53
श्रीनगर 150 50
हल्द्वानी 125 67
अल्मोड़ा 100 00
एसआरएचयू जौलीग्रांट 150 120
एसजीआरआर
मेडिकल कॉलेज दून 150 109
गौतम बुद्ध मेडिकल
कॉलेज देहरादून 150 00
ये खबर भी पढ़ें:
SECR रायपुर में निकली अपरेंटिस पदों पर सीधी भर्ती | SECR Raipur Apprentice Bharti 2023