.

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पर 10 लाख मांगने व मारपीट का आरोप, एफआईआर के बाद हिरासत में लिए गए | newsforum

रायपुर | हाउसिंग बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ हाउसिंग बोर्ड के ही संपदा अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। संपदा अधिकारी ने एफआईआर में हाउसिंग बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी के खिलाफ 10 लाख रुपए अवैध रुप से मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।

संपदा अधिकारी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने जनसंपर्क अधिकारी को हिरासत में ले लिया है।

 

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के संपदा अधिकारी मोहम्मद सिराजुद्दीन ने अपने ही ऑफिस के जनसंपर्क अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शंकर नगर निवासी गृह निर्माण मंडल का जनसंपर्क अधिकारी राजेश नायर ने मोहम्मद सिराजुद्दीन को प्रमोशन रुकवा देने की धमकी दी है।

 

आरोपी राजेश नायर द्वारा यूनियन का अध्यक्ष होने का हवाला देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। प्रार्थी ने जब देने से इंकार किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। प्रार्थी मोहम्मद सिराजुद्दीन की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में आरोपी राजेश नायर के खिलाफ 341, 384, 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बिलासपुर में डबल मर्डर : सिर पर वारकर महिलाओं को उतारा मौत के घाट, हत्या कर गड्डे में फेंका शव | newsforum
READ

Back to top button