.

QR Code असली है या नकली Google pay पर पैसे भेजने से पहले चेक करलें नही तो हो सकता हैं बड़ा नुकसान | QR Code Scam

QR Code Scam : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] |ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी भी ऐसे ही (victim of online scam) ऑनलाइन स्कैम का शिकार हुई थी. जिसमें उसने ऑनलाइन सेकेंड हैंड मार्केटप्लेस पर एक पुराना सोफा सेट बेचने की कोशिश की, लेकिन इसके बदले उसे 34,000 रुपये का चूना लग गया. आपको बता दें बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. यहां हम आपको क्यूआर कोड स्कैम का तरीका और उससे बचने के टिप्स बता रहे हैं. (QR Code Scam)

 

ऑनलाइन स्कैम

 

आजकल सब कुड ऑनलाइन ही चलता है ऐसे में धोखाधड़ी करने का डर बना रहता है क्योंकि इसका शिकार सबसे पहले आम लोग हो रहे हैं. ये स्कैम ऑनलाइन स्कैम की तरह ही है, जिसमें स्कैमर्स अपनी बातों में यूजर्स को फसाते हैं और फिर धीरे से अपना शिकार बना लेते हैं.

 

इस स्कैम को आमतौर पर फिशिंग साइटों के जरिए अंजाम दिया जाता है, जहां स्कैमर्स क्यूआर कोड को स्कैन करने का ऑप्शन देते हैं और आप जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन करते हैं, वैसे ही आपकी फाइनेंशियल डिटेल्स उनके हाथ लग जाती है और आपका अकाउंट चुटकी में खाली हो जाता है.जानियें विस्तार से । (QR Code Scam)

 

जानें, QR कोड स्कैम कैसे होता है

 

स्कैम तब शुरू होता है जब कोई व्यक्ति किसी वस्तु को ऑनलाइन बिक्री वेबसाइट (Online Sales Website) पर डालता है. तभी धोखेबाज खुद को खरीदार के रूप में पेश करते हैं और अग्रिम या टोकन राशि का भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड साझा करते हैं. जिसको स्कैन करके भुगतान पाने की जानकारी स्कैमर्स देते हैं. जैसे ही यूजर्स इस क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं, वैसे ही उनके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. (QR Code Scam)

 

कैसे करें QR कोड से होने वाले घोटाले की पहचान-

 

घोटालों की पहचान करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को यह पता होना चाहिए कि (QR code scanned only to send money) क्यूआर कोड केवल पैसे भेजने के लिए स्कैन किया जाता है, पैसे प्राप्त करने के लिए नहीं. इस स्कैम को पहचाने का एक तरीका और है, जिसमें आप क्यूआर कोड या फेक वेबसाइट की पहचान कर सकते हैं. अगर किसी वेबसाइट की शुरुआत “https://” से शुरू नहीं हो रही है और वेबसाइट के नाम में कोई स्पेलिंग में मिस्टेक है तो आप समझ लीजिए ये फेक वेबसाइट है. (QR Code Scam)

 

जानें उपाय : QR कोड घोटालों से कैसे बचें-

 

क्यूआर कोड स्कैम से बचाव के लिए, अजनबियों के साथ यूपीआई आईडी (UPI ID with strangers) बैंक विवरण शेयर करने से बचें, ऑनलाइन लेनदेन वेरिफाई करें और संदिग्ध क्यूआर कोड से सावधानी बरतें. (QR Code Scam)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

QR Code Scam

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

25 हजार रुपए बेसिक सैलरी है तो रिटायरमेंट पर मिलेंगे 69.87 लाख रुपए, यहां समझें पूरी कैलकुलेशन | EPF Calculation

 


Back to top button