राजस्थान मंत्रिपरिषद में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित raajasthaan mantriparishad mein agnipath yojana ke khilaaph prastaav paarit
जयपुर | [राजस्थान बुलेटिन] | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित कर अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग की है। सीएमआर में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रिपरिषद ने युवाओं से हिंसा नहीं करने की अपील भी की है। अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस कल राजधानी जयपुर में प्रदर्शन करेगी।
मंत्रिपरिषद की बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कल रविवार को अग्निपथ स्कीम के विरोध में राजधानी जयपुर में अमर जवान ज्योति पर कांग्रेस तिरंगा रैली निकालेगी। खाचरियावास ने कहा कि स्कीम के माध्यम से युवाओं के सपनों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।
देशहित में केंद्र सरकार को इस योजना का वापस लेनी चाहिए। सेना में प्रतिष्ठा और आत्मसम्मान बना रहे इसलिए इस योजना का विरोध किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सेना में कुशलता, स्थाई और अनुभव होना आवश्यक है।
राज्य मंत्रिपरिषद ने प्रस्ताव किया पारित
मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- विशेषज्ञों का कहना कि देश की सेना में नियमित भर्तियां हों। सैनिकों को बेहतर प्रशिक्षण मिलने के साथ ही उन्हें वे सभी परिलाभ मिलें, जिससे उनका और परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके।
राज्य सरकार का यह मानना है कि केंद्र सरकार को ऐसी योजना लाने से पहले सभी हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा करनी चाहिए थी। राज्य मंत्रिपरिषद सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित करती है कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए।
खाचरियावास बोले- सीबीआई की एंट्री गलत
सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार की अनुमति के बिना राज्य में सीबीआई के एंट्री पर बैन है। इसके बावजूद सीबीआई ने राज्य में रेड डाली है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बैठक में यह मुद्दा नहीं उठा है लेकिन मेरी व्यक्तिगत राय है कि सीबीआई को राज्य में एंट्री से पहले गृह विभाग से अनुमति लेनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार और सीएम के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका से बात हुई है। यह संघीय ढ़ांचे के अनुरुप नहीं है।राहुल गांधी से ईडी से पूछताछ के मामले में खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी को टारगेट किया जा रहा है। पीएम मोदी बदले की भावना से काम कर रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
ममता भूपेश ने पीएम पर साधा निशाना
प्रेस वार्ता में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि मोदी सरकार ने अग्निपथ स्कीम से युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है। इस योजना तुरंत वापस लेना चाहिए। यह योजना देशहित में बिलकुल भी नहीं है। सीएम गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के आवास पर हुई बैठक में मौटे तौर पर अग्निपथ स्कीम का मामला ही छाया रहा। कांग्रेस ने कल स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी कर ली है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में रैली में आने के निर्देश दिए है।
Rajasthan Council of Ministers passed resolution against Agneepath scheme
Jaipur | [Rajasthan Bulletin] | In the meeting of the Council of Ministers presided over by Chief Minister Ashok Gehlot, a resolution has been passed demanding withdrawal of Agneepath scheme. In the meeting held in CMR, Chief Minister Ashok Gehlot and the Council of Ministers have also appealed to the youth not to indulge in violence. Congress will protest in the capital Jaipur tomorrow against the Agneepath scheme.
Giving information about the decisions of the Council of Ministers meeting, Food and Civil Supplies Minister Pratap Singh Khachariyawas said that Congress will take out a tricolor rally at Amar Jawan Jyoti in the capital Jaipur on Sunday in protest against the Agneepath scheme. Khachariyawas said that an attempt is being made to crush the dreams of the youth through the scheme.
In the interest of the country, the central government should withdraw this scheme. This plan will be opposed so that prestige and self-respect should be maintained in the army. Food and Civil Supplies Minister Pratap Singh Khachariyawas said that it is necessary to have skill, permanent and experience in the army.
State Council of Ministers passed the resolution
After the meeting of the Council of Ministers, CM Gehlot tweeted and wrote – Experts say that there should be regular recruitment in the army of the country. Along with getting better training to the soldiers, they should get all the benefits, so that their future and the family’s future can be secured.
The State Government is of the view that the Central Government should have had a comprehensive discussion with all the stakeholders before bringing such a scheme. The State Council of Ministers unanimously passes a resolution that the Agneepath scheme be withdrawn.
Khachariyawas said – CBI’s entry is wrong
In a press conference held at the Secretariat, Food and Civil Supplies Minister Pratap Singh Khachariawas, in response to a question, said that there is a ban on the entry of CBI in the state without the permission of the state government. Despite this, the CBI has put raids in the state. Food and Civil Supplies Minister Pratap Singh Khachariyawas said that this issue did not come up in the meeting but my personal opinion is that CBI should have taken permission from the Home Department before entering the state.
He said that in this regard, talks have been held with Abhay Kumar, Additional Chief Secretary, Home Department and Kuldeep Ranka, Principal Secretary to CM. This is not in accordance with the federal structure. In the case of ED questioning Rahul Gandhi, Khachariyawas said that Rahul Gandhi is being targeted. PM Modi is working with the spirit of revenge. Misusing the central investigative agencies.
Mamta Bhupesh targets PM
In the press conference, Women and Child Development Minister Mamta Bhupesh said that the Modi government has trampled on the dreams of the youth with the Agneepath scheme. This plan should be withdrawn immediately. This plan is not in the interest of the country at all. In the meeting held at the Chief Minister’s residence under the chairmanship of CM Gehlot, the issue of Agneepath scheme largely dominated. Congress has made all preparations to protest against the scheme tomorrow. PCC Chief Govind Singh Dotasara has instructed Congress workers to attend the rally in large numbers.