.

राजस्थान सरकार को भंग कर राष्ट्पति शासन की मांग, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन raajasthaan sarakaar ko bhang kar raashtpati shaasan kee maang, raashtrapati ke naam kalektar ko gyaapan

मुंगेली | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | राजस्थान में 9 वर्षीय मेधावी दलित बालक इन्द्र मेघवाल की मौत के जिम्मेदार को फांसी की सजा देने और राजस्थान सरकार को तत्काल भंग कर राष्ट्पति शासन लागू करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ जिला इकाई मुंगेली के जिला अध्यक्ष लखन बाँधले के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

 

बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली इकाई द्वारा बीते दिनों 13/8/22 को राजस्थान राज्य के जालौर निवासी 9 वर्षिय इन्द्र मेघवाल को उसके शिक्षक छैल सिंह ने स्कूल के घड़े से पानी पीने के चलते जाति वाद भावना को लेकर इतना मारा की इलाज के दौरान उनकी मुत्यु हो गई।

 

इसके पहले भी राजस्थान में जिनेन्द्र मेघवाल युवक को मूछे रखने की विजय से जातिवादियो ने हत्या कर दिया। आज भी दलितों को घोडी चढ़ने पर भी हत्या कर दी जाती है। राजस्थान इस समय भारत देश मे ऐसा राज्य है। जहाँ पर दलितों पर जातिगत भेद भाव के कारण सब से ज्यादा अन्याय, अत्याचार की घटनाए हो रही है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार जातिवाद पर नियंत्रण नही कर पा रही है।

 

बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दोषी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने और राजस्थान सरकार को जल्द भांग कर राष्ट्पति शासन लागू करने की मांग का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा गया।

 

 

Demand for President’s rule by dissolving the Rajasthan government, memorandum to the collector in the name of the President

 

Mungeli | [Chhattisgarh Bulletin] | Submitted a memorandum to the Collector in the name of the President, demanding the death penalty of 9-year-old meritorious Dalit boy Indra Meghwal in Rajasthan and imposing President’s rule by dissolving the Rajasthan government immediately. During this, a large number of workers were present under the leadership of Lakhan Bandhale, district president of Bahujan Samaj Party Chhattisgarh district unit Mungeli.

 

Bahujan Samaj Party Chhattisgarh District Mungeli Unit On 13/8/22, 9-year-old Indra Meghwal, a resident of Jalore in Rajasthan state, was beaten up by his teacher, Chhail Singh, for drinking water from the pitcher of the school, due to casteism, that during treatment. He died.

 

Even before this, Jinendra Meghwal youth was murdered by casteists in Rajasthan for the victory of keeping a mustache. Even today, Dalits are killed even on horseback riding. At present Rajasthan is such a state in the country of India. Where Dalits are being subjected to maximum injustice and atrocities due to caste discrimination. The Congress party government in Rajasthan is not able to control casteism.

 

Bahujan Samaj Party workers, present in large numbers, submitted a memorandum to the Collector in the name of His Excellency the President, demanding that the guilty be hanged at the earliest and the Rajasthan government should be soon imposed President’s rule.

 

 

तारबाहर अंडर ब्रिज समस्या के निदान को लेकर डीआरएम ऑफिस का घेराव

 

 

 

 

 

 


Back to top button