.

रेलवे ने शुरू की खास सर्विस! अब मात्र 20 रुपए में मिलेगा भर पेट भोजन, प्लेटफॉर्म पर लगे खास स्टॉल | Indian Railways Food Water Second Class Passengers

Indian Railways Food Water Second Class Passengers : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Lakhs of people travel from one corner of the country to the other every day. At the same time, every section travels by rail, but people traveling by general coach have to face a lot of problems in food and drink. In view of this, now Western Railway has started the facility of affordable food and packaged water at Mumbai Central, Rajkot, Surendranagar and Chittorgarh stations for people traveling in second class.(Indian Railways Food Water Second Class Passengers)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : लाखों लोग प्रतिदिन देश के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक यात्रा करते हैं. वहीं, हर तबका रेल से यात्रा करता है मगर जनरल कोच से यात्रा करने वाले लोगों को खाने-पीने की काफी दिक्कतें होती हैं. इसी को देखते हुए, अब वेस्टर्न रेलवे द्वारा सेकंड क्लास में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मुंबई सेंट्रल, राजकोट, सुरेंद्रनगर और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर किफायती भोजन और पैकेज्ड पानी की सुविधा का शुरू की गई है. (Indian Railways Food Water Second Class Passengers)

 

सामान्य श्रेणी की टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए वेस्ट रेलवे ने सस्ता भोजन और पानी उपलब्ध कराने की शुरुआत की है. इस नई मुहिम के तहत सेकंड क्लास के कोच के सामने एक काउंटर लगाया गया है और यात्रियों को कम दाम में भोजन, नाश्ता, कॉम्बो भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस काउंटर पर मिलने वाला भोजन आईआरसीटीसी के जलपान कक्ष और जन आहार से ही लोगों को दिया जाएगा. (Indian Railways Food Water Second Class Passengers)

 

20 रुपये में पूड़ी-सब्जी और अचार

 

इन काउंटर पर मिलने वाले खाने को दो श्रेणियों में बांटा गया है. टाइप वन में 20 रुपये में सूखे आलू और अचार के साथ सात ‘पूड़ियां’ दी जाएंगी. वहीं, टाइप 2 में भोजन की कीमत 50 रुपये होगी और यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरा, पाव-भाजी और मसाला डोसा जैसे व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे. (Indian Railways Food Water Second Class Passengers)

 

तीन रुपये में पानी

 

इन काउंटरों का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया गया है की यह काउंटर स्टेशन पर कहां लगाने हैं. अभी के लिए यह सुविधा देश के 51 स्टेशन पर शुरू कर दी गई है. वहीं, कल से 13 और स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी. काउंटरों पर 200 मिली पानी की बोतल भी जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी. बता दें, इस 200 मिली पानी की बोतल की कीमत तीन रुपये होगी. (Indian Railways Food Water Second Class Passengers)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Indian Railways Food Water Second Class Passengers

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पुलिस को देखते ही बिजली के खंभे पर चढ़ गया चोर, फिर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख लोगों के भी छुटे पसीने- देखें वीडियो | Chor Police Viral News

 


Back to top button