.

राजस्थान-भरतपुर में दूध लेने गई पांच साल की बच्ची को कुत्तों ने नोचा

भरतपुर.

भरतपुर शहर के नदिया मोहल्ला कोतवाली थाना इलाके में डॉग्स ने एक पांच साल की बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के शरीर में जगह-जगह दांतों के निशान और घाव हैं। बच्ची दूध लेने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में खड़े चार डॉग्स ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के पिता कृष्ण मुरारी ने बताया कि मेरी बेटी सुइता दूध लेने के लिए घर से निकली थी।

घर से कुछ दूरी पर चार डॉग्स बैठे थे। जैसे ही मेरी बेटी डॉग्स के पास से निकली तो उन्होंने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे सड़क पर गिरा दिया। चारों डॉग्स ने उसे सिर, हाथ, पैर मुंह पर बुरी तरह नोंच डाला। आसपास के लोगों ने बच्ची को बचाया और घटना की सूचना बच्ची के परिजनों को दी। परिजन बच्ची को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे। बच्ची के पिता का कहना है कि इलाके में डॉग्स का आतंक है। मोहल्ले के 8 से 10 डॉग्स कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इसको लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना के बाद से लोग अपने बच्चों को घर से बाहर निकालने से कतरा रहे हैं। घटना के बाद से बच्ची इतनी डर गई है कि वह किसी के सामने आने से सहम रही है।

राजस्थान- सहकारिता सचिव ने की 'सहकार से समृद्धि' योजना की समीक्षा
READ

Back to top button