राजस्थान-सिरोही में युवक की लेनदेन के विवाद में हत्या पर एक गिरफ्तार
सिरोही.
आबू रोड शहर पुलिस टीम ने शहर के गांधी नगर क्षेत्र में लेनदेन के विवाद को लेकर 3 दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मृतक के साथ बहसबाजी के दौरान उससे मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। आबू रोड शहर पुलिस थानाधिकारी बंशीलाल की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने मामले में मुकेश कुमार पुत्र लक्ष्मणलाल हीरागर को गिरफ्तार किया गया है।
गत 26 जून को सरनाम सिंह द्वारा इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 25 जून की रात आरोपी प्रशांत गुर्जर, रविन्द्र सिंह उर्फ राहुल सिंह एवं मुकेश कुमार ने उसके बेटे के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शहर पुलिस थाना टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई थी। मुखबिरी एवं तकनीकी टीम की ओर से किए गए प्रयास के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार मृतक एवं आरोपियों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें गत 25 जून की रात को बहसबाजी के बाद आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट की और वहां से भाग खड़े हुए। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।