Rajasthan News: नानी की सीढ़ियों से गिरकर हुई मौत
बूंदी/कोटा.
बूंदी के नमाना थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में एक शादी समारोह के दौरान नानी की मौत के बाद घर में चल रही नाती की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नमाना थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में गोपालीबाई के नाती की शादी थी। इस दौरान गोपालीबाई घर में सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गईं, जिन्हें परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उनकी मौत हो गई।
बूंदी सदर थाने के एएसआई हरिशंकर शर्मा ने बताया कि गोपालीबाई नमाना थाना क्षेत्र के एक गांव में उनकी बेटी के बेटे की शादी का कार्यक्रम था। इस दौरान गोपालीबाई घर में सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गईं। परिजन उन्हें लेकर तुरंत बूंदी चिकित्सालय पहुंचे, जहां से उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान गोपालीबाई की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।