Rajasthan News: दौसा मोबाइल शॉप से 50 लाख के मोबाइल ले उड़े चोर
दौसा.
राजस्थान की भाजपा भजनलाल सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही हो, लेकिन दौसा शहर में चोरियां रोकने के बजाय बढ़ती हुई नजर आ रही है। ताजा मामला दौसा शहर का है, जहां पुराने पूनम सिनेमा के सामने स्थित चाइनीज काम्प्लेक्स में स्थित अनिल मोबाइल पॉइंट से चोर 50 लाख रुपए के मोबाइल चोरी करके भागने में सफल हो गए।
अनिल मोबाइल शॉप के मालिक अनिल गुर्जर ने बताया कि चोरी की यह घटना लगभग रात 2:30 की है, जब चोर उनकी दुकान का शटर नीचे उखाड़ कर ऊंचा करके अंदर घुसे। चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा की दिशा बदली, जिससे उनके चेहरे और उनकी चोरी नजर ना आ सके, लेकिन यह चोरों का दुर्भाग्य रहा कि जिस शटर को तोड़कर चोर अंदर घुसे थे, उसी के ऊपर वाला सीसीटीवी कैमरा उन्हें सब कुछ करते हुए दिख रहा था। बाकी सीसीटीवी कैमरा की दिशा बदलने के बाद चोरों ने तुरंत अपना काम चालू किया। पहले तो मोबाइलों को बैग में रखकर बाहर निकल गए, जब उन्हें पता चला कि पूरे मोबाइल बैग में नहीं आएंगे तो दुकान के बाहर बैठकर ही डिब्बों को हटाकर मोबाइल अपने बैग में जमाने लगे, बाकी अंदर जितने भी मोबाइल थे उन मोबाइलों को सभी के डिब्बे हटाकर अपने बैग में भर लिए।
सैकड़ों की संख्या में रखे कीपैड मोबाइल
इस चोरी में देखने वाली बात यह भी है कि चोरों ने केवल स्मार्ट मोबाइल पर हाथ साफ किया है। वहीं सैकड़ों की संख्या में रखे कीपैड मोबाइल को तो उन्होंने छुआ तक नहीं और जिन मोबाइलों को डिब्बे से निकला है उन मोबाइलों के डिब्बो में डाटा केबल और बाकी एसेसरीज मोबाइल में छोड़ गए।
ये फोन हुए चोरी
चोरी की सूचना शॉप के मालिक अनिल गुर्जर को लगभग सुबह 8:00 बजे शॉप परिसर के ही किसी दुकानदार ने दी, उसके बाद कोतवाली पुलिस को बुलवाया गया। पुलिस ने मौका देखकर मोबाइल कर चोरी की रिपोर्ट ली, लेकिन बड़ा सवाल यह है 400 स्मार्टफोन जिनकी कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है, जिन में ओप्पो, वीवो, सैमसंग, आईक्यू ,लावा, टेक्नो एमआई सहित एप्पल के आईफोन भी शामिल हैं।