.

Rajasthan News: दुलचासर क्षेत्र में राजुवास के साथ संयुक्त विशाल पशु चिकत्सा शिविर में जांच, परिक्षण कर किया गया उपचार…

Rajasthan News:

 

Rajasthan News: बीकानेर | [राजस्थान बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : पशुपालन विभाग द्वारा दुलचासर क्षेत्र में राजुवास के साथ संयुक्त रूप से विशाल पशु चिकत्सा शिविर श्री गोपाल गौशाला विकास प्रबंधक समिति गौशाला प्रांगण में 14 फरवरी को आयोजित किया गया। पशु चिकत्सा शिविर में पशुओं में होने वाली प्रमुख बीमारियों जिनमें गाय में होने वाले चटकन, योक गाल, ऊंट के सेडल गाल, घोड़ी में लेमनेश इत्यादि बीमारियों का उपचार किया गया। शिविर में राजुवास की क्लिनिकल टीम के छात्रों के साथ ही पशुपालन विभाग के कर्मचारी सुश्री ममता कुमारी, कानाराम यादव, ओमप्रकाश डेलू ने सहयोग किया। (Rajasthan News)

पशुपालन विभाग बीकानेर के संयुक्त निदेशक डॉ. एस. पी. जोशी द्वारा गौशाला संरक्षण, संवर्धन व प्रबंधन की जानकारी दी गई। पशुओं में विभिन्न टीकाकरण की जानकारी डॉ. उत्तम भाटी द्वारा दी गई। राजुवास के टीम प्रभारी डॉ. एसके झिरवाल (सर्जरी) द्वारा गाय में होने वाले चटकन, योक गाल, ऊंट के सेडल गाल, घोड़ी में लेमनेश इत्यादि बीमारियों का उपचार किया गया।(Rajasthan News)

 

डॉ. जे. पी. कच्छावा (मेडिसिन विभाग) द्वारा कमजोर जर्मन शेफर्ड श्वान, असिड़ोसिस, मैस्टाइटिस जैसे रोगों से ग्रसित पशुओं का उपचार किया गया। डॉ. अशोक खिचड़ (पशु प्रजनन विभाग) द्वारा बांझपन से ग्रसित पशुओं का उपचार व गर्भ परिक्षण किया गया। वहीं डॉ. पीके पिलानिया (पशु परजीवी विभाग) द्वारा त्वचा संबंधी रोगों से ग्रसित ऊंटों के सैंपल लिए गए व उपचार भी किया गया। (Rajasthan News)

Rajasthan News

वहीं ग्राम दुलचासर के सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया, छगनलाल मुंधड़ा, भंवरलाल मुंधड़ा, पूरखचंद मुंधड़ा, मुरली मुंधड़ा व राजूजी मुंधड़ा ने पशुपालन विभाग व राजुवास की समस्त टीम का आभार व्यक्त किया। राजकीय प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय के प्रभारी डॉ. सुभाष घारू ने आए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।(Rajasthan News)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

 

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button