.

दारोगा की दहाड़ लेकर आए हैं रणदीप हुड्डा, धमाका है ये नई वेब सीरीज | Inspector Avinash Trailer

Inspector Avinash Review : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | In the world of OTT, ‘Jio Cinema’ has recently announced a subscription based premium service to increase its threat. Randeep Hooda starrer Inspector Avinash is a series of eight episodes, but OTT has not released it simultaneously. Rather, an episode of it is being released every day for the last four days. Four episodes have come since May 17 and the remaining four are ready to release in the coming days (from May 21 to 24).

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ओटीटी की दुनिया में ‘जियो सिनेमा’ ने अपनी धमक बढ़ाने के लिए हाल ही सब्‍स‍िक्रिप्‍शन बेस्‍ड प्रीमियम सर्विस का ऐलान किया है।रणदीप हुड्डा स्टारर इंस्पेक्टर अविनाश आठ एपिसोड की एक सीरीज है, लेकिन ओटीटी ने इसे एक साथ रिलीज नहीं किया है. बल्कि बीते चार दिन से हर रोज इसका एक एपिसोड रिलीज किया जा रहा है. 17 मई से लेकर अभी तक चार एपिसोड आ चुके हैं और बाकी चार आने वाले दिनों में (21 से 24 मई तक) रिलीज होने को तैयार हैं. (Inspector Avinash Revie)

 

ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों को पकड़े रखने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. कभी वे कामयाब होते हैं और कभी नाकाम. शुरुआत में ओटीटी की लोकप्रियता इसलिए बढ़ी कि वह एक साथ किसी भी सीरीज के सारे एपिसोड या पूरा एक सीजन एक दिन में, एक समय पर रिलीज कर देता है. लोग देखने बैठते हैं और अपनी सुविधा या समय के हिसाब से देख डालते हैं. परंतु इधर कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों को जबर्दस्ती बांधने के चक्कर में अपनी नई वेब सीरीजों या नए सीजन के सारे एपिसोड एक साथ नहीं डाल रहे, बल्कि उन्हें हफ्तावार टुकड़ों में शेयर कर रहे हैं. परंतु जियोसिनेमा ने इससे भी एक कदम आगे बढ़कर अपनी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश के साथ नया चलन शुरू किया है. (Inspector Avinash Revie)

 

ओटीटी या टीवी चैनल :

 

रणदीप हुड्डा स्टारर इंस्पेक्टर अविनाश ( Inspector Avinash) आठ एपिसोड की एक सीरीज है, लेकिन ओटीटी ने इसे एक साथ रिलीज नहीं किया है. बल्कि बीते चार दिन से हर रोज इसका एक एपिसोड रिलीज किया जा रहा है. 17 मई से लेकर अभी तक चार एपिसोड आ चुके हैं और बाकी चार आने वाले दिनों में (21 से 24 मई तक) रिलीज होने को तैयार हैं. लेकिन इस तरह से हर दिन एपिसोड रिलीज करने से ओटीटी ने खुद को टीवी चैनल में बदल दिया है. जैसे हर दिन सीरियल का एक एपिसोड आता था और दर्शक उसका इंतजार करते थे, इंस्पेक्टर अविनाश को देखना भी वैसा ही अनुभव है. नतीजा यह कि आपकी इस सीरीज और इसके लीड किरदार के साथ न तो ट्यूनिंग बनती है और न ही इसे देखने का मूड सैट हो पाता है. (Inspector Avinash Revie)

 

कहानी इंस्पेक्टर की :

 

इंस्पेक्टर अविनाश के अब तक के चार एपिसोड औसतन 40 मिनट से पौन घंट तक के हैं. कहानी यूपी के दबंग टाइप इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा (रणदीप हुड्डा) की है, जो अपराधियों का काल है. पहले एपिसोड में इंस्पेक्टर को पता चलता है कि अयोध्या खतरे में है क्योंकि वहां आरडीएक्स पहुंच चुका है. इस बीच मुख्यमंत्री ही हत्या के षड्यंत्री की भी खबर है. इंस्पेक्टर अविनाश माफिया तक पहुंचने की कोशिश में है, ताकि अपराधियों पर काबू किया जा सके. तीसरे एपिसोड में पूछताछ के दौरान एक अपराधी पुलिस कस्टडी में मारा जाता है. ऐसे में इंस्पेक्टर अविनाश को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. जबकि चौथे एपिसोड में एक एनकाउंटर की कहानी है. आगे के चार एपिसोड में पहले सीजन की पूरी कहानी खुलकर सामने आएगी. (Inspector Avinash Revie)

 

फ्री तो है लेकिन :

 

सीरीज की कास्टिंग अच्छी है. उर्वशी रौतेला यहां रणदीप की संस्कारी पत्नी के रूप में हैं, तो अभिमन्यु सिंह, गोविंद नामदेव और किरण कुमार जैसे मंजे हुए एक्टरों को देखना सुखद अनुभव है. फ्रेडी दारूवाला की भूमिका भी रोचक है. सीरीज के राइटर-डायेरक्टर नीरज पाठक हैं. वह अपराध जगत की डीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं और यह बात यहां भी नजर आती है. इंस्पेक्टर अविनाश में एक थ्रिल भी है, लेकिन समस्या यही कि हर दिन एक एपसोड देखना और आगे इंतजार करना दर्शक की लय को बिगाड़ देता है. (Inspector Avinash Revie)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Inspector Avinash Trailer

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

छात्रों के लिए Good News,प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की नई व्यवस्था, मोबाइल में आएगा लिंक, सीधे कर सकेंगे डाउनलोड | CG Vyapam News


Back to top button