.

Business News: लोन लेने वालों को RBI ने दी बड़ी राहत! EMI को लेकर बदल दिए ये नियम… RBI Loan News

Business News: RBI Loan News :

 

 

Business News: RBI Loan News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ईएमआई से जुड़े नियमों में संशोधन कर लाखों लोन लेने वालों का बोझ काफी हद तक कम कर दिया है। अगर कोई कर्जदार ईएमआई चुकाने में चूक जाता है या ईएमआई बाउंस हो जाती है तो आरबीआई ने बैंकों और एबीएफसी को निर्देश दिया है कि वे उस पर जुर्माना लगा सकते हैं लेकिन इस जुर्माने में कोई ब्याज नहीं जोड़ा जाएगा। (RBI Loan News)

 

एक तरह से बैंकों की मनमानी पर आरबीआई (RBI) ने रोक लगा दी है. बैंक के अनुसार, दंडात्मक ब्याज (Penalty APR) का उपयोग बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों द्वारा मुनाफा बढ़ाने के तरीके के रूप में किया गया है. इससे कर्जदारों को परेशानी हो रही थी. अब जब आरबीआई (RBI) ने इसके लिए नियमों को अपडेट कर दिया है, तो बैंक और एनबीएफसी उन उधारकर्ताओं पर जुर्माना लगा सकेंगे जो ईएमआई (EMI) भुगतान चूक गए हैं, लेकिन उनसे ब्याज नहीं लेंगे. (RBI Loan News)

 

पीनल इंटरेस्ट पर RBI का रुख-: आरबीआई (RBI) इस बात से चिंतित है कि बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए कितनी बार “पीनल इंटरेस्ट” का उपयोग करते हैं. इस संबंध में केंद्रीय बैंक ने नए नियम जारी किए हैं. नए नियमों के अनुसार, बैंकों को केवल EMI पेमेंट डिफ़ॉल्ट होने की स्थिति में संबंधित ग्राहक पर “उचित” दंड शुल्क लगाने की अनुमति होगी. (RBI Loan News)

 

RBI ने जारी की नोटिफिकेशन-: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को जारी “उचित उधार प्रथाएं – ऋण खातों (‘Fair Lending Practices – Loan Accounts) पर दंडात्मक शुल्क” नोटिफेकेशन में कहा गया था कि बैंकों और अन्य ऋण देने वाले संस्थानों को 1 जनवरी, 2024 से दंडात्मक ब्याज वसूलने की अनुमति नहीं होगी. (RBI Loan News)

 

आरबीआई  ने कहा कि यदि उधारकर्ता ऋण समझौते की शर्तों का पालन नहीं करता है, तो उन पर “दंडात्मक शुल्क” लगाया जा सकता है. मगर इसमें कोई दंडात्मक ब्याज नहीं जोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि अबतक बैंकों द्वारा अग्रिमों EMI पर लगाई जाने वाली ब्याज दरों में दंडात्मक ब्याज भी शामिल होता है. (RBI Loan News)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

RBI Loan News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button