.

राजस्थान में बाड़मेर के दुधवा खुर्द बूथ पर गोपनीयता भंग होने पर हो रहा पुनर्मतदान

बाड़मेर.

राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर गोपनीयता भंग होने के कारण आज पुनर्मतदान हो रहा है। राजस्थान में 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के चुनाव में इस सीट पर मतदान हुआ । मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 50 (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुधवा खुर्द) पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली हैं एवं मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग की जाएगी। इस मतदान केंद्र पर 1294 मतदाता हैं। गुप्ता ने बताया कि 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर इस मतदान केंद्र पर मतों की गोपनीयता भंग होने की शिकायत प्राप्त होने के बाद निर्वाचन विभाग (राजस्थान) द्वारा निर्वाचन आयोग को पुनर्मतदान हेतु प्रस्ताव भेजा गया था। उन्होंने बताया कि चौहटन (बाड़मेर) के इस मतदान पर 26 अप्रैल को मतदान कराने वाले मतदान दल के चार सदस्यों को जिला कलेक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) बाड़मेर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वेब कास्टिंग ‘वेन्डर' के प्रतिनिधि के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इनके खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के लिए जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर दो मई को पुनर्मतदान हुआ था।


Back to top button