.

Realme ने अपने 200MP वाले 11 Pro Series को कर दिया लॉन्च! 5000mAh बैटरी, के साथ मिलते है है कई कमाल के फीचर, यहाँ देखें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत | Realme 11 Pro Series 5G

Realme 11 Pro Series 5G : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Realme launched its latest smartphone Realme 11 Pro Series 5G in India. Realme has introduced Realme 11 Pro+ 5G and Realme 11 Pro 5G in this smartphone series. In Realme 11 Pro+ 5G you get 200MP superzoom and 120GHz curved display. At the same time, Realme 11 Pro 5G also has 100MP OIS ProLight camera. It has been introduced in three great color options (Sunrise Beige, Astral Black and Oasis Green). Let’s know all its great features and benefits.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Realme 11 Pro Series 5G : रियलमी ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 11 Pro Series 5G लॉन्च कर दिया. रियलमी ने इस स्मार्टफोन सीरीज में Realme 11 Pro+ 5G और Realme 11 Pro 5G पेश किया है. Realme 11 Pro+ 5G में आपको 200MP का सुपरजूम और 120GHz कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. वहीं Realme 11 Pro 5G में भी 100MP OIS ProLight कैमरा है. इसे तीन शानदार कलर ऑप्शन (सनराइज बेज, एस्ट्रल ब्लैक और ओएसिस ग्रीन) में पेश किया गया है. आइए जानते हैं इसके सभी शानदार फीचर्स और खूबियां. (Realme 11 Pro Series 5G)

 

Realme 11 Pro सीरीज की कीमत और सेल

 

Realme 11 Pro को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये है. ये फोन 16 जुलाई को Realme.com, Flipkart.com और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वहीं Realme 11 Pro+ 5G को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. (Realme 11 Pro Series 5G)

 

इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 27,999 रुपये है. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. इसकी सेल 15 जुलाई से होगी. दोनों ही स्मार्टफोन्स दो फिनिश और तीन कलर ऑप्शन में आते हैं. लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ICICI bank और HDFC Bank कार्ड पर मिलेगा. कस्टमर्स को अर्ली एक्सेस भी मिल रहा है. कंज्यूमर्स 8 जुलाई को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच फ्लिकपार्ट से इन स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. (Realme 11 Pro Series 5G)

 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

 

सबसे पहले बात करते हैं टॉप मॉडल यानी Realme 11 Pro+ 5G की. ये स्मार्टफोन 6.7-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेर दिया गया है. इसमें 12GB तक RAM का ऑप्शन मिलेगा. डिवाइस Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 200MP का है. (Realme 11 Pro Series 5G)

 

इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. Realme 11 Pro 5G में भी आपको लगभग यही फीचर्स मिलेंगे. दोनों स्मार्टफोन्स में कैमरा और बैटरी चार्जिंग कैपेसिटी का ही मुख्य अंतर है. इसमें यूजर्स को 100MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दूसरा लेंस 2MP का है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग दी गई है. (Realme 11 Pro Series 5G)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Realme 11 Pro Series 5G

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

SPG समेत 2000 पुलिसकर्मियों के ‘सुरक्षा कवच’ में रहेंगे पीएम मोदी, जानिए किस एडीजी को सौंपी गई है सुरक्षा की जिम्‍मेदारी | PM Modi Visit Chhattisgarh

 


Back to top button