केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संस्थान में निकली 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती | Online Bulletin.in

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Indian Institute of Science Education and Research, Mohali, Union Ministry of Education has been recruited for many non-faculty posts. There are 1 vacancies for Physical Education Instructor, 1 for Junior Engineering, 9 for Lab Assistant, 9 for Junior Assistant, 1 for Attendant Cook. Applications can be made for these posts by 12 April 2023 by visiting iisermohali.ac.in.
Online Bulletin Dot In : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, मोहाली में कई नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली गई है। फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर की 1, जूनियर इंजीनियरिंग की 1, लैब असिस्टेंट की 9, जूनियर असिस्टेंट की 9, अटेंडेंट कुक की 1 वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए iisermohali.ac.in पर जाकर 12 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।
योग्यता
फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर – फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में मास्टर डिग्री। एवं 5 साल का अनुभव।
अधिकतम आयु सीमा – 38 वर्ष
सैलरी – 62 हजार रुपये
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल , एससी रेफरिजरेशन में स्पेशलाइजेशन) – इलेक्ट्रिकल या सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री।
अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
सैलरी – 49 हजार रुपये
लैब असिस्टेंट – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएससी (फिजिक्स/ केमिस्ट्री/अर्थ एंड एनविरोनमेंट साइंस/बायोलॉजिकल साइंस)
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष
सैलरी – 30 हजार रुपये
जूनियर असिस्टेंट – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन । ऑफिस एप्लीकेशंस की कंप्यूटर नॉलेज।
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष
सैलरी – 30 हजार रुपये
अटेंडेंट कुक – 10वीं पास। एवं तीन साल का अनुभव।
अधिकतम आयु सीमा – 32 वर्ष
सैलरी – 25 हजार रुपये
एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
अगर कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे अलग अलग पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा।
क्लिक कर पढ़ें नोटिफिकेशन
चयन
आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन फीस
जनरल , ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 500 रुपये
एससी, एसटी, महिलाएं व दिव्यांग – कोई फीस नहीं।
सोशल मीडिया :
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: