.

महंगाई से राहत! आज से मात्र इतने रुपए में बिकेगा टमाटर | Tomato Price Hike

Tomato Price Hike: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If you are troubled by the ever-increasing price of tomatoes, then this news will give you relief. After reaching the record rate of tomato at Rs 200 per kg, now the National Cooperative Consumers Federation of India (NCCF) will start selling tomatoes through mobile vans at the rate of Rs 90 per kg in Delhi-NCR from today for the purpose of giving relief to the customers. . This information was given by top government officials. He informed that tomatoes will be sold at the NCCF office at Rajnigandha Chowk in Noida and from mobile vans at Greater Noida and other places.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप टमाटर की लगातार बढ़ती कीमत से परेशान हैं तो यह खबर आपको राहत देगी. टमाटर का रेट र‍िकॉर्ड 200 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंचने के बाद अब ग्राहकों को राहत देने के मकसद से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) आज से दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपये प्रति किलो के रेट पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री शुरू करेगा. शीर्ष सरकारी अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई. उन्होंने बताया क‍ि नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ ऑफ‍िस में और ग्रेटर नोएडा व अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन से टमाटर की ब‍िक्री की जाएगी.

 

224 रुपये प्रति किलो तक ब‍िक गया टमाटर

 

उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था सप्ताहांत के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू करेगी. सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का निर्देश मिला है. दरअसल, देश के कई हिस्सों में इस प्रमुख सब्जी की खुदरा कीमत 224 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, ‘एनसीसीएफ 90 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर रहा है. उत्पादक केंद्रों से अच्छी मात्रा में टमाटर की खरीद की गई है.

 

30 प्रतिशत से ज्‍यादा की सब्सिडी की पेशकश

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्राहकों को राहत देने के लिए टमाटर पर मौजूदा बाजार दर से 30 प्रतिशत से ज्‍यादा की सब्सिडी दे रहा है. खुदरा परिचालन के बारे में बताते हुए, एनसीसीएफ के एमडी ए. जोसफ चंद्रा ने कहा, ‘हमने कीमत 90 रुपये प्रति किलो तय की है, जबकि खरीद दर 120-130 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस घाटे को केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाएगा.’ दिल्ली में एनसीसीएफ शुक्रवार सुबह 11 बजे सभी 11 जिलों में 30 मोबाइल वैन के जरिए बिक्री शुरू करेगा.

 

शनिवार से मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी

 

पहले दिन करीब 17,000 किलोग्राम टमाटर बेचने की तैयारी है. इसके बाद शनिवार को एनसीसीएफ की करीब 20,000 किलो टमाटर बेचने की योजना है. बिक्री बढ़ने पर मात्रा बढ़ाकर 40,000 किलो प्रतिदिन कर दी जाएगी. ज्‍यादा से ज्‍यादा स्थानों तक पहुंचने के लिए शनिवार से मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी. आने वाले समय में एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में मदर डेयरी से सफल खुदरा दुकानों के जर‍िये रियायती दर पर टमाटर की बिक्री के बारे में भी बात कर रहा है.

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Tomato Price Hike

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 9117 पदों पर होगी बंपर भर्ती, सभी पद स्कूल शिक्षा विभाग से भरे जायेंगे, देखें डिटेल | School Teacher Recruitment

 


Back to top button