.

रेलवे मिशन में टीटीई, एएलपी, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, ग्रुप डी, एनटीपीसी व अन्य पर 1.5 लाख भर्ती 2023 | Railway Mission Mode Bharti 2023

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | There is good news from the Railway Recruitment Board, Indian Railways, Indian Railways is planning to organize recruitment of 1.5 lakh new railway jobs in the railways under the mission mode, its information has been released on Twitter by the PMO. There is a golden opportunity for the candidates who are looking for the latest jobs in Railways, to get jobs in Indian Railways, soon the candidates will be able to apply by visiting the official portal of Railways.

 

online bulletin dot in: Railway Mission Mode Bharti 2023 रेलवे भर्ती बोर्ड, भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से अच्छा खबर है भारतीय रेलवे मिशन मोड के अंतर्गत 1.5 लाख नई रेलवे नौकरियों की रेलवे में भर्ती आयोजित करने का प्लान है इसकी जानकारी पीएमओ की ट्विटर पर जारी करके दी गई है। रेलवे में नवीनतम जॉब तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है जल्द ही अभ्यर्थी रेलवे की अधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।

Railway Mission Mode Bharti 2023

दैनिक आधार पर निकलने वाले विभिन्न विभागों के नई सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं के लिए नियमित रूप से onlinebulleti.in पर विजिट करें यहाँ हम सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अपडेट करते रहते है।

 

भारतीय रेलवे मिशन मोड भर्ती के अंतर्गत नौकरियों की पुष्टि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी गई है ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे मिशन मोड भर्ती क्या है आने वाली डेढ़ साल में भारतीय रेलवे की अलगअलग जोन में यह भर्ती आयोजित कराई जाएगी रेलवे में 1.5 लाख पदों पर बंपर भर्ती 10th, 12th और आईटीआई पास वाले को मौका दिया जाएगा।

 

Railway Mission Mode Bharti 2023

 

विभाग का नाम       रेलवे भर्ती बोर्ड, भारतीय रेलवे (Indian Railways)

 

पद का नाम 

 

टीटीई, एएलपी, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, ग्रुप डी, एनटीपीसी अन्य

 

कुल पदों की संख्या  1,50,000 पद

 

कार्य क्षेत्र      सम्पूर्ण भारत

 

आवेदन प्रक्रिया       ऑनलाइन फॉर्म

 

आधिकारिक वेबसाइट       www.rrcb.gov.in

 

शैक्षणिक योग्यता

 

रेलवे देशभर में करेगा 1.5 लाख भर्तियां आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं, 12 वीं / आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता विस्तृत अधिसूचना देखे.

 

उम्र सीमा

 

आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित किया गया हैं उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं.

 

साक्षात्कार / कौशल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.

 

10वीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची

12 वीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची

आईटीआई डिप्लोमा

आधार कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र

राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र

 

उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.

 

नौकरी विवरण : Railway Mission Mode Bharti वैकेंसी

 

पद का नाम  रिक्त संख्या

 

टीटीई, एएलपी, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, ग्रुप डी, एनटीपीसी अन्य  1,50,000

 

कुल पद        1,50,000 पद

 

आवेदन शुल्क

 

रेलवे मिशन में 1.5 लाख नौकरी अभ्यर्थी को अलगअलग वर्ग के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करते समय तय शुल्क जमा करना होगा जो निम्नानुसार है

 

सामान्य वर्ग – ₹ 00

अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00

अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

 

चयन प्रक्रिया

 

भारतीय रेलवे मिशन मोड चयन प्रक्रिया इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी को इन विभिन्न चयन मापदंड से गुजरना होगा जिनमें प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.

 

लिखित परीक्षा

दस्तावेज़ सत्यापन

साक्षात्कार

 

 

आवेदन कैसे करें

 

रेलवे मिशन में 1.5 लाख वैकेंसी 2023 हेतु उम्मीदवारी ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर पाएंगे.

 

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.

 

विवरण         लिंक

 

विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी     क्लिक करें

आवेदन फॉर्म क्लिक करें

विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ  क्लिक करें

 

महत्वपूर्ण तिथियां

 

आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : जल्द जारी

 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : जल्द जारी

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

यूपीपीएससी में निकली भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू | UPPSC Pre Vacancy 2023


Back to top button