.

संविधान चौक बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार से मिला Ajax

Ajax : बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Chhattisgarh Scheduled Caste Officers and Employees Organization Ajax Bilaspur met the Collector of Bilaspur Mr. Saurabh Kumar under his Jan Chaupal program on Tuesday, May 23 and handed over the application form for the three-point demand on the provincial call.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छग अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन अजाक्स बिलासपुर ने प्रांतीय आह्वान पर बिलासपुर के कलेक्टर श्री सौरभ कुमार से उनके जन चौपाल कार्यक्रम अंतर्गत 23 मई मंगलवार को भेट मुलाकात करके तीन सूत्रीय मांग के लिये आवेदन पत्र सौंपा। (Ajax)

 

सौंपे गए आवेदन में प्रमुख रूप से निम्नानुसार मांग की गई है।

 

1/ बिलासपुर के मंगला चौंक को संविधान चौक बनाने और उस स्थान पर संविधान के प्रस्तावना को शिलालेख में प्रकाशित कर उस चौक में लगाने की मांग की गई।

 

2/ आत्मानंद विद्यालय स्टाफ भर्ती में संवैधानिक आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है विषय को इकाई मानकर सभी पदों को अनारक्षित कर भरने की कवायद पूरे प्रदेश में की जा रही है। अजाक्स ने मांग की है कि इन विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में विषय को इकाई न मानकर संबंधित संस्था को इकाई मानते हुए भर्ती की जावे। (Ajax) आरक्षण प्रावधानों के तहत विषय को अल्फाबेट में रखकर सौ बिंदु आरक्षण रोस्टर में फीड करते हुए राज्य /संभाग /जिला/ स्तर के आरक्षण रोस्टर में चक्रानुक्रम में फीड करते हुए भर्ती करें साथ ही यह मांग की है कि पूर्व में अनारक्षित रूप में भरे गए पदों को निरस्त कर नए सीरे से आरक्षण नियमो के आधार पर विज्ञापन जारी करें।

 

3/ सभी विभाग प्रमुख अजा अजजा अपिव वर्ग के आरक्षण नियमों का पालन हो रहा है कि नहीं उसे सतत निगरानी रखने संपर्क अधिकारी की नियुक्ति तत्काल की जावे साथ ही इन वर्गों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ भेदभाव न करने, इनकी शिकायत पंजी का संधारण सभी कार्यालयों में रखने की मांग की गई है।

 

उपरोक्त सभी मांगों पर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।(Ajax)

 

आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में अजाक्स संगठन सचिव जीतेन्द्र पाटले के साथ मुख्यरूप से इंजी. बिंद्रा प्रसाद,केदार अनंत कार्यकारी जिलाध्यक्ष, शिव सारथी जिला सचिव/प्रदेश मीडिया प्रभारी, कमलेश खांडे, कुलदीप जांगड़े, अजय ध्रुव, खुलावन सिंह ध्रुव सहित बड़ी संख्या में अजाक्स के पदाधिकारीगण मौजूद थे।(Ajax)

 

उक्त जानकारी प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री शिव सारथी ने दिया।

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

Ajax

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ सीएमएचओ नारायणपुर में निकली 63 पदों में सीधी भर्ती | CMHO Narayanpur Jobs Bharti 2023


Back to top button