.

CG Anganwadi Job Bulletin: छत्तीसगढ़ के इन 4 जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर बंपर भर्ती, 8वीं-12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | CG Anganwadi Job Bulletin:Bumper recruitment for the posts of Anganwadi workers and assistants in these 4 districts of Chhattisgarh, 8th-12th pass can apply, apply like this: दंतेवाडा, धमतरी, बलोदाबाजार और अंबिकापुर में आंगनबाड़ी कार्यकता-सहायिका की भर्ती होनी है। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा अंतर्गत वर्तमान में 1 सहायिका पद नामतः आंगनबाड़ी केन्द्र कुन्देली स्कूलपारा रिक्त हैं। उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 16 जनवरी 2023 दिन सोमवार को संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

 

उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 16 जनवरी 2023 दिन सोमवार को संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा में संपर्क कर सकते हैं। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

धमतरी में आंगनबाड़ी कार्यकता-सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन 05 जनवरी तक मंगाए गए

 

 

एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आगामी 05 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र आमगांव, सारंगपुरी करैहा, हरदीभाठा और आमझर में कार्यकर्ता हेतु तथा नगर पंचायत नगरी केन्द्र क्र-08, आवासपारा बेलरगांव, मल्हारी, कोरगुजरा, गढ़डोंगरी रै., मारियामारी, पोड़ागांव में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। (CG Anganwadi Job Bulletin)

ये 5 बैंक एफडी पर दे रहे 9 फीसदी तक की ब्याज दर, जल्द करे निवेश, मुनाफा कमाने का ये है बेहतरीन मौका | Bank FD Rates
READ

 

बताया गया कि कार्यकर्ता के लिए बारहवीं और सहायिका के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए और उसी ग्राम/शहर/वार्ड की निवासी आवेदन कर सकतीं हैं। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

बलौदाबाजार भाटापारा परियोजना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर होगी भर्ती

 

 

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसमें नगरपालिका भाटापारा के अंतर्गत विभिन्न वार्डाे के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 3 पदों के लिए नयापारा वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, संत रविदास वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, बलभद्र वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 एवं सहायिका 3 पदों के लिए गांधी मंदिर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, संजय वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2, सदर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र में आवेदन मंगाया गया है। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

इसी तरह गुर्रा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 04 में 1 पद एवं ओटेबंद आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में 1 पद रिक्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं सहायिका पद के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

इसके लिए निर्धारित प्रारूप में 4 जनवरी 2023 तक कार्यालयीन समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पते पर बंद लिफाफे/सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते है। साथ ही इसी पते पर गुर्रा एवं ओटेबंद के लिए 9 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

अम्बिकापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन अब 12 जनवरी तक

 

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लीयर पॉवर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में 193 नर्सों व अन्य पदों पर भर्तिंयां, टैप कर देखिए डिटेल्स | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद पर भर्ती हेतु पूर्व निर्धारित तिथि में संशोधित कर अब 29 दिसम्बर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद एवं सहायिका के 20 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

यह पद केवल महिलाओं के लिए हैं जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 या उससे अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली महिला को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदिका को उसी ग्राम का स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड (पूर्ववती) एवं सहायिका हेतु 8 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

उक्त रिक्त पद अम्बिकापुर ग्रामीण में सेक्टर भिटिठीकलां के ग्राम पंचायत बरढोढ़ी के बरढोढी केंवटपारा आंगनबाड़ी केन्द्र, सेक्टर मेंन्ड्राकला के ग्राम पंचायत थोर के आंगनबाड़ी झुमरपारा एवं शांतिपारा में कार्यकर्ता एवं सेक्टर भिटठीकलां के ग्राम पंचायत परसोंडीकला के परसोंड़ी हरिजनपारा आंगनबाड़ी केन्द्र में मिनी कार्यकर्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

इसी प्रकार ग्राम गोधनपुर, बरढोढी, बकमेर, परसोंडीखुर्द, मेंन्ड्राकलां, उदयपुर ढाब, थोर, झुमरपारा, असोला, परसा, चठिरमा, कुल्हाड़ी, सरगंवा, घंघरी, कंचनपुर में विशुनपुर, जगदीशपुर, जोगीबांध, सुखरी एवं बकिरमा में सहायिका के एक-एक पदों हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। (CG Anganwadi Job Bulletin)

 

ये खबर भी पढ़ें:

LPG Price Hike: नव वर्ष के पहले दिन लोगों को लगा जोर का झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर , जानें क्या है नई रेट लिस्ट | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button