CG JOB 2023 : नौकरी पाने का सुनहरा मौका… सैलरी 30 हजार तक… 495 पदों पर की जाएगी भर्ती…8वीं से स्नातक एवं बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण आवेदक करें अप्लाई | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

CG JOB 2023 : रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | Golden opportunity to get a job… Salary up to 30 thousand… Recruitment will be done on 495 posts… 8th graduate and BSC Nursing passed applicants apply.
Online bulletin dot in : 495 पदों पर भर्ती की जाएगी। 8वीं से स्नातक एवं बी.एस.सी. नर्सिंग उत्तीर्ण आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से यथार्थ प्लेसमेंट सर्विस एवं बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी लिमिटेड, रायपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, नर्सिंग स्टाफ, मार्केटिंग स्टाफ, टेलीकॉलर, कुक, वाहन चालक, हेल्पर, कॉर्डिनेटर आदि के 495 पदों पर 8वीं से स्नातक, एम.बी.ए. बी.एस.सी. नर्सिंग, बी.टेक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 हजार रूपये से 30 हजार रूपये प्रतिमाह की दर (अनुभव के आधार) की जाएगी। (CG JOB 2023)
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।(CG JOB 2023 )
*अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं*
ये खबर भी पढ़ें: