.

CG Job : छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पांचवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली है नौकरी, 100 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, सैलरी 50 हजार तक | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

CG Job : रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | To provide employment to the educated unemployed youth of Chhattisgarh, jobs have come out for fifth pass to post graduate youth, recruitment will be done on more than 100 posts, salary up to 50 thousand.

 

online bulletin dot in : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सबेरे 11बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।(CG Job)

online-bulletin-dot-in
online-bulletin-dot-in

जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से व्हाइटलियो इण्डस्ट्रिज प्रालि, सी०आर० केपिटल, स्पेक्ट्रम डिजिटल प्रिन्टस, सुमित बाजार और डॉ० श्रीकांत वर्मा ऑनलाइन क्लासेस रायपुर द्वारा अकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, बैक ऑफिस, क्वालिटी मैनेजर, लिगल असिस्टेंट, फाइनेंस एक्सीक्यूटिव्हस, एच०आर० मैंनेजर, सिक्यूरिटी गार्ड, ड्राइवर, हेल्पर, फिल्ड एक्सीक्यूटिव, रेकी एक्सीक्यूटिव, टेली मार्केटिंग आफिस वर्कर, ऑफिस ब्वाय, टीम लिडर, सेल्स एक्सीक्यूटिव, ग्राफिक डिजाइनर इत्यादि कुल 100 से अधिक पदों पर 5वीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण योग्य/अनुभवी आवेदकों की भर्ती 7 हजार से 50 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। (CG Job)

 

उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने साथ शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता/अनुभव प्रमाण-पत्र, बॉयोडाटा एवं एन.सी.एस. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन उपरांत उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।(CG Job)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

शिक्षक कलेश्वर साहू टीचर्स आईकॉन अवार्ड 2023 से हुए सम्मानित | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

छत्तीसगढ़ के स्टील से बना INS विक्रांत का ढांचा, भिलाई से हुई थी 'DMR' की सप्लाई chhatteesagadh ke steel se bana ins vikraant ka dhaancha, bhilaee se huee thee dmr kee saplaee
READ

Related Articles

Back to top button