.

CG placement camp Jagdalpur : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 30 जनवरी से 8 फरवरी तक प्लेसमेंट कैंप, सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कंपनियों, होटलों, मॉल, मेट्रो एवं एयरपोर्ट में दी जाएगी नियुक्ति | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

CG placement camp Jagdalpur : जगदलपुर | [जॉब बुलेटिन] | In Chhattisgarh’s Bastar district, from January 30 to February 8, placement camps will be given in government, semi-government, private, national and international companies, hotels, malls, metro and airports.

 

Online bulletin dot in एस.आई.एस. लिमिटेड एवं सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल्स इण्डिया लिमिटेड के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बस्तर जिले में सभी विकास खण्डों में सुरक्षाकर्मी के पद हेतु इच्छुक युवाओं के चयन के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है।

 

चयनित उम्मीदवार को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कंपनी द्वारा सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कंपनियों, होटलों, मॉल, मेट्रो एवं एयरपोर्ट में नियुक्ति दी जाएगी। (CG placement camp Jagdalpur)

 

बास्तानार जनपद पंचायत में 30 जनवरी को, जनपद पंचायत लोहण्डीगुडा 31 जनवरी को, जनपद पंचायत तोकापाल में 1 फरवरी को, जनपद पंचायत दरभा में 2 फरवरी को, जनपद पंचायत बकावण्ड में 3 फरवरी को, जनपद पंचायत बस्तर में 6 फरवरी को, जनपद पंचायत जगदलपुर में 7 फरवरी को, लाइवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में 8 फरवरी को सुबह 10 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जायेगा।(CG placement camp Jagdalpur)

 

प्लेसमेंट कैम्प हेतु इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों एवं पहचान पत्र के साथ शामिल हो सकते हैं। (CG placement camp Jagdalpur)

 

ये खबर भी पढ़ें:

Indian Navy Recruitment 2023 : भारतीय नौसेना में बिना परीक्षा हो रही है भर्ती, महिलाओं के लिए भी मौका, नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में निकली भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू | NHIDCL Various Post Bharti 2023
READ

Related Articles

Back to top button