Chhattisgarh Government Recruitment : District Court में निकली 7 विभिन्न पदों पर कुल 56 भर्ती, 20 फरवरी तक करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Chhattisgarh Government Recruitment : मुंगेली | [जॉब बुलेटिन] | Total 56 recruitment on 7 different posts in District Court, apply till February 20. (Chhattisgarh Government Recruitment)
छतीसगढ़ के District Court में सरकारी भर्ती निकली है। जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली में 7 विभिन्न पदों पर कुल 56 भर्तियां निकली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक है।
इसके अलावा वाहन चालक के 1,भृत्य के 7, वाटरमैन के 5, चौकीदार के 5 स्वीपर के 6 पदों पर भर्ती होगी। ये सभी पद चतुर्थ श्रेणी के है।
अभ्यर्थियों को जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली की वेबसाइट से आवेदन का प्रिंट आउट निकलवा कर 20 फरवरी तक रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। (Chhattisgarh Government Recruitment)
ये खबर भी पढ़ें: