.

Chhattisgarh Job Bulletin: 46 हजार 616 पदों पर की जायेगी भर्ती, वृहद रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसंबर 2022 को | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | Chhattisgarh Job Bulletin: Recruitment will be done on 46 thousand 616 posts, big job fair will be organized on 22 December 2022: जिला रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर के मार्गदर्शन में 46 हजार 616 पदों के विरूद्ध ऑनलाईन आवेदन किये गये आवेदकों के लिए 22 दिसंबर को सबेरे 10ः30 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित है। 

 

Online bulletin dot in जिला रोजगार विभाग के उप संचालक ने बताया कि ऐसे आवेदक जिन्होंने ऑनलाईन गुगल फार्म के माध्यम से अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता एवं व्यक्तिगत जानकारी की विवरणी भेजे है।

 

वे आवेदक उक्त निर्धारित दिनांक को शासकीय आई.टी.आई. सड्डू, लाईवलीहूड कॉलेज-जोरा एवं गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज रायपुर मे से किसी भी एक स्थल पर उपस्थित होकर साक्षात्कार की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। लाईवलीहूड कॉलेज जोरा में 28 नियोजक, शासकीय आई.टी.आई. सड्डू में 25 नियोजक एवं शासकीय गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज में 15 नियोजक उपस्थित रहेंगे।

 

उन्होंने बताया कि नियोजकों के नाम एवं उनके द्वारा अधिसूचित रिक्तियों की जानकारी तथा वृहद रोजगार मेला का आवेदन पत्र जिला प्रशासन रायपुर की वेबसाईट raipur.gov.in एवं रोजगार विभाग की वेबसाईट cgemployment.gov.in से डाउनलोड कर सकते है तथा उसे भरकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते है।

 

उन्होंने यह भी बताया कि दूरस्थ जिलों के आवेदकों के लिए भी समय समय पर अन्य जिलों में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जावेगा। आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

ये भी पढ़ें:

CG News: घर से लापता 10 साल के बच्चे की दलदल में मिली लाश, हत्याकांड का पर्दाफाश, धान चोरी का भेद खुल जाने के दर से गला दबाकर हत्या करने वाला गिरफ्तार | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इनडर

 

JOB ki Khabar : छत्तीसगढ़ में जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक, फिल्ड ऑफिसर के 2,428 पदों पर होगी बम्फर भर्ती, लिंक में डॉक्यूमेंट के साथ यहां पहुंचे | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

Related Articles

Back to top button