Gujarat Gramsevak Recruitment 2023 : गुजरात ग्राम सेवक के 1700+ पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, देखें डिटेल…

वडोदरा | [जॉब बुलेटिन] | Gujarat Gram Sevak Male and Female Gram Sevak Recruitment Notification, Gujarat Gram Sevak Recruitment Date Online Application Form, Gujarat Gram Sevak Recruitment Vacancy Details Eligibility Criteria, Educational Qualification, Age Limit, Admit Card, Required Documents, Written Exam Syllabus, Salary Details, Gujarat Gram Sevak Sevak Selection Process, How to Apply for Gujarat Gram Sevak Recruitment? More details about Gujarat Gram Sevak Application Form, Gram Sevak Recruitment Exam Fee and Gram Sevak are given below.
गुजरात ग्राम सेवक भर्ती कार्यक्रम, गुजरात ग्राम सेवक भर्ती नोटिफिकेशन 2023. ग्राम सेवक के रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gpssb.gujarat.gov.in पर ग्राम सेवक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। गुजरात ग्राम सेवक भर्ती सम्पूर्ण जानकारी।
सरकारी योजना व सरकारी नौकरी की खबरों के फेसबुक पर जुड़ने क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
Gujarat Gramsevak Recruitment Program 2023
Employment Authority Gujarat Panchayat Service Selection Board (GPSSB)
Name of Post Gram Sevak/ Village Secretary
Type of Job Urban/Rural/ Taluka Level
Vacancy 1571
Place of Job Gujarat
Date of Notification Notified letter
Starting Date of Application Notified letter
Closing Date of Application Notified letter
Admit Card Admit Card will be sent through E-Mail Before Exam
Exam Date Exam Date will be intimated by GPSSB in due time
Official Website to apply online form www.gpssb.gujarat.gov.in
Official Notification Click Here
Gujarat Gram Sevak Recruitment Eligibility Criteria 2023
गुजरात ग्राम सेवक भर्ती 2023 शैक्षिक योग्यता
गुजरात ग्राम सेवक भर्ती के उम्मीदवार को ग्रामीण अध्यन स्नातक (गृह विज्ञान को छोड़कर) बी.एससी (कृषि)/ बी.एससी (बागवानी) भारत के केंद्रीय या राज्य अधिनियम द्वारा या उसके तहत स्थापित या निगमित किसी भी विश्वविद्यालय से प्राप्त की गयी डिग्री.
Note:- ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है जो ग्राम विकास अधिकारी भर्ती हेतु निर्धारित शैक्षिक योग्यता / कम्प्यूटर योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित होने वाले है या सम्मिलित हो रहे है परन्तु उन्हें ग्राम विकास अधिकारी के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता / कम्प्यूटर योग्यता ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की परीक्षा तिथि से पूर्व अर्जित करनी अनिवार्य होगी। अन्यथा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के बाद शैक्षिक योग्यता/ कम्प्यूटर योग्यता अर्जित करने वाले अभयर्थिओ को इस भर्ती हेतु पात्र नहीं माना जायेगा। Gujarat Gram Sevak Bharti 2023 Age Limit
गुजरात ग्राम सेवक भर्ती 2023 आयु सीमा
जो उम्मीदवार GPSSB ग्राम सेवक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 40 वर्ष (ऊपरी आयु सीमा) से अधिक नहीं होनी चाहिए और 18 वर्ष (न्यूनतम आयु आवश्यक) से कम नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट सभी ओबीसी / एससी / एसटी वर्ग के लिए भी सरकारी नियमों के अनुसार लागू है।
एससी / एसटी वर्ग के लिए 05 वर्ष की आयु में छूट।
ओबीसी श्रेणी के आवेदक के लिए 03 वर्ष की छूट।
गुजरात ग्राम सेवक भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया
गुजरात के उम्मीदवारों का चयन ग्राम सेवक भर्ती 2023 में प्री और मैन दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा केवल पास करना अनिवार्य होगा। इसके नंबर चयन प्रक्रिया में नहीं जोड़े जाएंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए श्रेणी वार रिक्तियों की कुल संख्या के 15 गुना अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। उम्मीदवार नियुक्ति के लिए अच्छी तैयारी करते रहे।
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
Gujarat Gram Sevak Bharti 2023 Pay Scale
गुजरात ग्राम सेवक भर्ती 2023 वेतनमान: गुजरात सरकार द्वारा ग्राम सेवक का वेतन 52,00 रुपये से 20,200 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है और इसके साथ ही 2400 रुपये ग्रेड पे के आधार पर तय किया गया है।वेतनमान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें।
गुजरात ग्राम सेवक भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 250 / – रुपये
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन शुल्क – 450 / – रुपये
ओबीसी एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 350 / – रुपये
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
शुल्क का भुगतान करने के लिए आप डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग विकल्प चुन सकते हैं यदि आप Emitra या CSC से फॉर्म भर रहे हैं तो वे शुल्क का भुगतान करेंगे।
Note: सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा 250 रुपए देय होगा।
गुजरात ग्राम सेवक भर्ती 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
How to Apply Gujarat GPSSB Online Form 2023
गुजरात RSMSSB ग्राम सेवक ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे करें: योग्य उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा विस्तृत विज्ञापन के लिए https://gpssb.gujarat.gov.in पर लॉग ऑन करें। ऑनलाइन आवेदन जमा करना जल्द ही शुरू किया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करते समय सभी निर्देशों को पढ़ना चाहिए। आवेदन पत्र जमा करने से पहले उम्मीदवारों को सभी विवरणों की जांच करनी चाहिए।
आवेदन राज्य की निर्धारित इ-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकता है।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अपना email id बना ले एवं email id एवं password याद रखे।
आवेदक ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र संचालक सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in/ पर जाकर Recruitment पर Click करेगा।
संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply Online पर Click करने पर खुलेगा जिसमे ई-मित्र / जन सुविधा केंद्र संचालक अभ्यर्थी को SSO Id एवं Password से Login कर अभ्यर्थी का आवेदन करना होगा।
जो अभ्यर्थी पहले से पंजीकृत नहीं है उनको पहले Not a Registered user पर Click कर https://ojas.gujarat.gov.in/ पर पंजीयन करना होगा। उसके पश्चात SSO ID एवं Password प्राप्त होंगे।
पंजीयन के उपरांत SSO ID एवं Password प्राप्त कर Login करेंगे।
ई-मित्र / जन सुविधा केंद्र संचालक आवेदक का आवेदन पूर्ण रूप से भरने के पश्चात Application Preview Page खोलकर अभ्यर्थी को उसका भरा हुआ आवेदन दिखायेगा।
इसके पश्चात Dashboard पर Ongoing Recruitment पर सम्बंधित परीक्षा के Apply Now Link पर क्लिक कर आवेदन करे।
आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद Next पर Click करने पर Application Preview Page खुलेगा।
सही सही आवेदन भरने के पश्चात Submit पर Click करे।
Ok पर Click करने के पश्चात Pay Fees Page का खुलेगा।
आवेदक अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क लोक कल्याण केंद्र (C.S.C) / ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भर सकता है।
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।