.

हाईकोर्ट में बंपर भर्ती, जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क के 2756 पदों के लिए करें आवेदन haeekort mein bampar bhartee, jooniyar asistent, klark ke 2756 padon ke lie karen aavedan

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड-II के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। (Rajasthan High Court Recruitment 2022) तीनों तरह के पदों पर कुल 2756 वैकेंसी निकाली गई है।

 

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त दोपहर एक बजे से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर शाम 5 बजे है। ऑनलाइन एग्जाम फीस 23 सितंबर 2022 रात 11.59 बजे तक जमा कराई जा सकेगी।

 

इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अभी इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्द ही इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होगा।

 

पदों का ब्योरा

 

  • जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (राजस्थान हाईकोर्ट) – 320 वैकेंसी
  • क्लर्क ग्रेड II (राजस्थान स्टेट जुडिशियल एकेडमी) – 04
  • जूनियर असिस्टेंट (स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी) – 18
  • क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) नॉन टीएसपी- 1985
  • क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) टीएसपी- 69
  • जूनियर असिस्टेंट नॉन टीएसपी (जिला लीगल सर्विसेज) – 343
  • जूनियर असिस्टेंट (जिला लीगल सर्विस ) टीएसपी – 17

 

वेतनमान : 20,800 से 65,900 रुपये। (दो वर्ष तक प्रोबेशन पीरियड रहेगा। इस ट्रेनिंग के दौरान 14600 रुपये मिलेंगे)।

 

शैक्षणिक योग्यता (सभी पदों के लिए)

 

  • – मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से किसी विषय में बैचलर डिग्री।
  • – कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी भी हो।

 

आयु सीमा

 

  • – न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल। अधिकतम आयुसीमा में राजस्थान के मूल निवासी
  • उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

 

आयु सीमा में छूट के नियम

 

  • – राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
  • – सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
  • – राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

 

चयन प्रक्रिया

 

  • – इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के जरिए होगा। दोनों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

 

लिखित परीक्षा का प्रारूप

 

  • – यह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए अधिकतम दो अंक मिलेंगे।
  • – परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश और जनरल नॉलेज विषयों से 100 (प्रत्येक विषय) प्रश्न शामिल होंगे। पेपर को पूरा करने के लिए दो घंटे की समयावधि दी जाएगी।
  • – अगले चरण में जाने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 135 अंक और एससी एसटी को 120 अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे। उत्तर गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

 

टाइपिंग टेस्ट

 

  • – कंप्यूटर पर 100 अंकों का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। इसमें 8,000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति से अंग्रेजी या अंग्रेजी और हिंदी में टाइप करना होगा।
  • – टेस्ट में रफ्तार और निपुणता के लिए 50-50 अंक तय किए गए हैं। ये टेस्ट 10-10 मिनट का होगा। पहले 10 मिनट में हिंदी टाइपिंग व अंग्रेजी टाइपिंग का स्पीड टेस्ट होगा। दूसरे 10 मिनट में एफिशियंसी टेस्ट होगा।

 

आवेदन शुल्क

 

  • सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 550 रुपये
  • नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये
  • एससी व एसटी – 250 रुपये

 

 

Bumper Recruitment in High Court, Apply for 2756 Junior Assistant, Clerk Posts

 

 

New Delhi | [Job Bulletin] | Rajasthan High Court has released the recruitment notification for Junior Judicial Assistant, Junior Assistant and Clerk Grade-II posts. (Rajasthan High Court Recruitment 2022) A total of 2756 vacancies have been removed for all three types of posts.

 

The process of online application for this recruitment will start on 22nd August at 1 pm. The last date of application is 22nd September at 5 PM. Online exam fee can be deposited till 23 September 2022 at 11.59 pm.

 

Interested candidates will be able to apply by visiting the official website of Rajasthan High Court, Jodhpur https://hcraj.nic.in. Now the short notification of this recruitment has been issued. The detailed notification will be issued soon.

 

Details of posts

 

  •  Junior Judicial Assistant (Rajasthan High Court) – 320 Vacancy
  •  Clerk Grade II (Rajasthan State Judicial Academy) – 04
  •  Junior Assistant (State Legal Service Authority) – 18
  •  Clerk Grade II (District Court) Non TSP – 1985
  •  Clerk Grade II (District Court) TSP- 69
  •  Junior Assistant Non TSP (District Legal Services) – 343
  •  Junior Assistant (District Legal Service) TSP – 17

 

Pay Scale: Rs 20,800 to 65,900. (There will be a probation period for two years. During this training you will get Rs.14600).

 

 Educational Qualification (for all posts)

 

  •  – Bachelor’s degree in any discipline from recognized university.
  •  – Knowledge of working on computer.

 

 Age Range

 

  •  Minimum 18 and Maximum 40 years. Domicile of Rajasthan in upper age limit
  •  Relaxation will be provided to the candidates as per the rules of the government.

 

Age Relaxation Rules

 

  •  – Men of Scheduled Castes, Scheduled Tribes, Backward Classes and Most Backward Classes of Rajasthan State – 5 years
  •  – Women of general category and women of economically weaker section of Rajasthan state – 5 years
  •  – Women of Scheduled Castes, Scheduled Tribes, Backward Classes and Most Backward Classes of Rajasthan State – 10 years

 

 Selection Process

 

Eligible candidates will be selected for these posts through written test and typing test. It will be mandatory to pass in both.

 

 Written Exam Format

 

  •  It will be a total of 300 marks based on multiple choice questions. There will be 50 questions asked and each correct answer will carry a maximum of two marks.
  •  The exam will consist of 100 questions (each subject) from Hindi, English and General Knowledge subjects. Two hours will be given to complete the paper.
  •  To go to the next stage, it will be mandatory for General candidates to get 135 marks and SC/ST to get 120 marks. There will be no negative marking for wrong answer.

 

 typing test

 

  •  Typing test of 100 marks will be taken on computer. It will have to be typed in English or English and Hindi at the speed of 8,000 key depressions per hour.
  •  50-50 marks have been fixed for speed and dexterity in the test. This test will be of 10-10 minutes. There will be a speed test for Hindi typing and English typing in the first 10 minutes. There will be an efficiency test in the second 10 minutes.

 

 Application fee

 

  •  General and Creamy Layer Backward and Extremely Backward Classes – Rs 550
  •  Non Creamy Layer Backward and Extremely Backward Classes and EWS – Rs 350
  •  SC and ST – Rs 250

 

 

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार में ही CWG 2022 के फाइनल में बनाई जगह teem indiya ne racha itihaas, pahalee baar mein hee chwg 2022 ke phainal mein banaee jagah

 

 

 


Back to top button