.

ICFRE Recruitment 2023 : भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद में निकली भर्ती, 10 वीं – 12 वीं पास कर सकते हैं आवेदन, कर सकते हैं Online आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

ICFRE Recruitment 2023: नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | I Recruitment in Indian Council of Forestry Research and Education, 10th – 12th pass can apply, can apply online.

 

ICFRE Field Assistant Recruitment 2023 भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE) के द्वारा जूनियर प्रोजेक्ट फेलो, फील्ड असिस्टेंट हेड व प्रोजेक्ट साइंटिस्ट पदों के लिए भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद भर्ती अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार आईसीएफआरई जूनियर प्रोजेक्ट फेलो भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन ICFRE Field Assistant Jobs Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद वैकेंसी के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. (ICFRE Recruitment 2023)

 

ICFRE Field Assistant Recruitment 2023 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट icfre.gov.in से आईसीएफआरई जूनियर प्रोजेक्ट फेलो नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. इस आईसीएफआरई जूनियर प्रोजेक्ट फेलो जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो. (ICFRE Recruitment 2023)

 

  1. ICFRE Field Assistant Recruitment 2023 अधिसूचना का विवरण
  2. विभाग का नाम   भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE)
  3. पद का नाम      जूनियर प्रोजेक्ट फेलो, फील्ड असिस्टेंट हेड व प्रोजेक्ट साइंटिस्ट
  4. कुल पदों की संख्या   04 पद
  5. कार्य क्षेत्र        सम्पूर्ण भारत
  6. श्रेणी के अनुसार नौकरी      सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब
  7. आवेदन प्रक्रिया    ऑनलाइन फॉर्म
  8. आधिकारिक वेबसाइट  icfre.gov.in

 

शैक्षणिक योग्यता

 

आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं / आईटीआई डिप्लोमा या समक्षक उत्तीर्ण होना चाहिए।

 

साक्षात्कार / कौशल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है. (ICFRE Recruitment 2023)

 

  1. 10 वीं / 12 वीं परीक्षा की अंकसूची
  2. आईटीआई डिप्लोमा
  3. समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  6. राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र

 

उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.

 

नौकरी विवरण : ICFRE Field Assistant Recruitment 2023 वैकेंसी

 

आवेदन शुल्क

 

अभ्यर्थी को अलग – अलग वर्ग के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करते समय तय शुल्क जमा करना होगा जो निम्नानुसार है

 

  1. सामान्य वर्ग – ₹
  2. अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹
  3. अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹

 

चयन प्रक्रिया

 

दस्तावेज परीक्षण, लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा.

 

आवेदन कैसे करें

 

आईसीएफआरई जूनियर प्रोजेक्ट फेलो जॉब हेतु उम्मीदवार निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके या फिर GMRCL की विभागीय वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.

 

आईसीएफआरई जूनियर प्रोजेक्ट फेलो ऑनलाइन फॉर्म

 

  1. भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  2. ICFRE Field Assistant Job अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  3. एक नई पेज में ICFRE Field Assistant Online Form ओपन हो जायेगा.
  4. यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें.
  5. बोर्ड की तरफ से मंगाई गई डाक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें.
  6. सम्पूर्ण जानकारी एक बार चेक कर ले सही होने पर Submit पर क्लिक करें.
  7. आवेदन सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट अपने पास रख ले भविष्य के लिए.

 

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.

 

विवरण          लिंक

 

विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी  क्लिक करें

आवेदन फॉर्म     क्लिक करें

विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ क्लिक करें

 

महत्वपूर्ण तिथियां

 

आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 19 जनवरी 2023

 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 02 फरवरी 2023

 

ये खबर भी पढ़ें:

Ordnance Factory Recruitment 2023 : आयुध निर्माणी भुसावल में अपरेंटिस के 40 पदों पर आवेदन आमंत्रित है, आवेदन फॉर्म शुरू, यहां इस लिंक से करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button