.

10वी पास युवाओं के लिए Indian Army Recruitment 2023 : आर्मी में निकली वैकेंसी, 63,000 रुपए तक सैलरी; रसोईया, सफाई कर्मचारी, नाई, टेलर, मैसेंजर समेत अन्य पर होंगी भर्तियां | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Indian Army Recruitment 2023 : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Indian Army Recruitment 2023 for 10th pass youth: Vacancy in Army, salary up to Rs 63,000; There will be recruitment on cooks, sweepers, barbers, tailors, messengers and others.,

 

Online bulletin dot in 10वी पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में ग्रुप सी पदों पर नौकरी पाने का जबरदस्त मौका है. रसोईया, सफाई कर्मचारी, नाई, टेलर, मैसेंजर समेत अन्य पदों पर भर्तियां की जा रही है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द सभी डिटेल देखकर जल्द अपना आवेदन जमा कर (Indian Army Recruitment 2023) लें।

 

बता दें की भर्ती के माध्यम से JAK RIF रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर में रिक्त पद भरे जाने हैं। पदों के लिए 11 फरवरी तक फॉर्म भरा जा सकता है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा करना होगा।

 

क्या होनी चाहिए योग्यता

 

पदों के लिए 10वीं पास के साथ डिप्लोमा अथवा संबंधित ट्रेड में 1 वर्ष का अनुभव योग्यता के रूप में निर्धारित है। पदों के अनुसार योग्यता नोटिफिकेशन से चेक (Indian Army Recruitment 2023) करें।

 

आयु सीमा

 

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18-25 वर्ष के बीच होनी (Indian Army Recruitment 2023) चाहिए।

 

सैलरी

 

  • रसोइया – 19900- 63200 रुपए

 

  • नाई, टेलर – 18000- 56900 रुपए

 

  • ड्रॉट्समैन – 25500 रुपए

 

  • अन्य पद – 18000- 56900 रुपए

 

कैसे करें आवेदन

 

उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर एवं उसके साथ स्व-सत्यापित प्रतियां संलग्न कर, निम्नलिखित पते पर भेजना होगा। ध्यान दें कि आवेदन पत्र 11 फरवरी तक दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए।

 

ये खबर भी पढ़ें:

UP BC Sakhi Yojna 2023 Recruitment : बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के लिए 3808 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 5 फरवरी से पहले करें आवेदन, जानें कैसे करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button