.

ITBP Medical Officer Bharti : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में चिकित्सा अधिकारी की भर्ती, 12वीं पास के लिए मौका, ऐसे करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

ITBP Medical Officer Bharti : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | ITBP Medical Officer Bharti: Recruitment of Medical Officer in Indo-Tibetan Border Police Force, opportunity for 12th pass, apply like this.

 

ITBP Medical Officer Jobs Bharti 2023 भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP Medical Officer) के द्वारा आईटीबीपी मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्ती अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी चिकित्सा अधिकारी भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन Indo Tibetan Border Police Force Job Notification से जुड़ें समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. इस भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ऑनलाइन फॉर्म के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए योग्य भारतीय नागरिक आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

 

ITBP Medical Officer Recruitment 2023 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट www.itbpolice.nic.in से या फिर निचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ITBP Medical Officer Vacancy ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस आईटीबीपी चिकित्सा अधिकारी जॉब से जुड़े अन्य अधिसूचना, नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो. (ITBP Medical Officer Bharti)

 

ITBP Medical Officer Bharti अधिसूचना का विवरण

 

विभाग का नाम   भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP Medical Officer)

 

कुल पदों की संख्या   297 पद

पद का नाम      चिकित्सा अधिकारी

ज़ंग-ए-मैदान | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

आवेदन प्रक्रिया    ऑनलाइन फॉर्म

कार्य क्षेत्र        पुरे भारत

श्रेणी के अनुसार नौकरी      सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब

आधिकारिक वेबसाइट  www.itbpolice.nic.in

 

शैक्षणिक योग्यता

 

आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास / स्नातक डिग्री या समक्षक उत्तीर्ण होना चाहिए।

 

उम्र सीमा

 

01 जनवरी 2023 को आवेदक का न्यूनतम उम्र 18वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30वर्ष निर्धारित किया गया है. अधिकतम उम्र सीमा में छूट से जुडी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं.

 

साक्षात्कार / कौशल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.

 

12वीं परीक्षा की अंकसूची

स्नातक डिग्री

समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र

राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र

 

उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.

 

नौकरी विवरण : ITBP Medical Officer Bharti वैकेंसी

 

पद का नाम      रिक्त संख्या

 

चिकित्सा अधिकारी 297

कुल पद         297 पद

लिखित परीक्षा

साक्षात्कार

दस्तावेज़ सत्यापन

 

आवेदन कैसे करें

 

इस आईटीबीपी चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी हेतु उम्मीदवार आयोग की विभागीय वेबसाइट से या फिर निचे दिए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

 

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.

 

विवरण          लिंक

 

विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी  क्लिक करें

आवेदन फॉर्म     क्लिक करें

विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ क्लिक करें

 

महत्वपूर्ण तिथियां

 

उज्जैन के विश्वविद्यालय में वेद-उपनिषद और पुराण की होगी पढ़ाई ujjain ke vishvavidyaalay mein ved-upanishad aur puraan kee hogee padhaee
READ

आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तिथि : 15 फरवरी 2023

 

आवेदन अप्लाई के अंतिम तिथि : 16 मार्च 2023

 

हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें :

राम मंदिर और ट्रिपल तलाक फैसले में शामिल जस्टिस अब्दुल नजीर आंध्र प्रदेश, 7 बार के सांसद रमेश बैस को महाराष्ट्र के गवर्नर, छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद के बीच बदला अनुसूईया का ठिकाना, 13 राज्यों में किए गए बदलाव, 9 में इसी साल चुनाव | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Related Articles

Back to top button