Job Bulletin: टाटा स्टील में नौकरी का अवसर: ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

जमशेदपुर | [जॉब बुलेटिन] | Job Bulletin: टाटा स्टील ने ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पर इंप्लाई वार्ड (कर्मचारी पुत्रों) के साथ बाहरियों को मौका दिया गया है। शुक्रवार को इस बारे में कंपनी की ओर अधिसूचना जारी की गई। Job Bulletin
Job Bulletin: जारी अधिसूचना के मुताबिक, 12 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। बाहरी के लिए झारखंड का डोमिसाइल होना अनिवार्य किया गया है। दोनों श्रेणी के आवेदकों के लिए मैट्रिक गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ पास होना जरूरी है। दोनों के लिए न्यूनतम फिटनेस मानक समान हैं।
ट्रेड अप्रेंटिस में अंतिम रुप से चयनित आवेदकों का ट्रेनिंग बिष्टूपुर स्थित एसएनटीआई में होगी। दोनों श्रेणी के आवेदकों को ट्रेनिंग के दौरान मासिक छात्रवृति समान मिलेगी। ट्रेनिंग की अवधि दो वर्ष की होगी।
आवेदकों को मेधा सूची के आधार पर ट्रेड आवंटित किया जाएगा। सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा करने पर उन्हें जरूरत के आधार पर टाटा स्टील की किसी भी लोकेशन में किसी भी सब्सिडीयरी कंपनी में नियुक्त किया जाएगा।
बाहरी आवेदकों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है जो ऑनलाइन भुगतान करना होगा। अंतिम चयन लिखित टेस्ट में पास करने के बाद इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में सफल आवेदकों का मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल टेस्ट में सफल आवेदक अँतिम रुप से चयनित होंगे।
इंप्लाइ वार्ड में ये होंगे पात्र
बेटा, बेटी, दामाद (पुत्र नहीं होने की स्थिति में, वर्तमान कर्मचारी की पत्नी, पूर्व कर्मचारी)।
न्यूनतम योग्यता
इंप्लाई वार्ड (कर्मचारी पुत्रों) के लिए न्यूनतम योग्यता गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ मैट्रिक पास होना जरुरी है। जबकि बाहरी के लिए गणित, विज्ञान और अंग्रेजी समेत 70 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक या इसके समतुल्य परीक्षा पास होना जरुरी होगा।
अगर अप्लीकेबल है तो 9.5 प्रतिशत सीजीपीए होना चाहिए। हालांकि एसटी-एससी के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक पास होना जरुरी है।
किस उम्र के आवेदक कर सकेंगे आवेदन
इंप्लाई वार्ड (कर्मचारी पुत्रों) और बाहरी के लिए जन्मतिथि 1 जुलाई 2003 से 1 जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए। जबकि एससी-एसटी के लिए 1 जुलाई 2002 से 1 जनवरी 2007 के बीच जन्मतिथि होना चाहिए। रजिस्टर्ड इंप्लाई वार्ड (कर्मचारी पुत्रों) के लिए उम्र सीमा 1 जुलाई 1992 से 1 जुलाई 2004 तक होना चाहिए।