स्टेट बैंक में निकली नौकरी, 40 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी | SBI Recruitment 2023

State Bank of India: नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | State Bank of India (SBI) has sought applications from eligible candidates for the posts of Manager (Retail Product), Faculty (Executive Education), and Senior Executive (Statistics) on contract basis. A total of 8 posts will be filled through this recruitment drive.
Online bulletin dot in : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अनुबंध के आधार पर प्रबंधक (रिटेल प्रॉडक्ट), फैकल्टी (एग्जीक्यूटिव एजुकेशन), और सीनियर एग्जीक्यूटिव (स्टैटिस्टिक्स) के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 8 पद भरे जाएंगे.
SBI Recruitment 2023: Post name, details of vacancy
इस भर्ती प्रक्रिया से मैनेजर (रिटेल प्रॉड्क्ट) के 5 पद, फैकल्टी (एग्जीक्यूटिव एजुकेशन) के 2 पद और सीनियर एग्जीक्यूटव स्टैटिस्टिक्स का एक पद भरा जाएगा.
SBI Recruitment 2023: Salary/pay scale
सैलरी की बात करें तो मैनेजर (रिटेल प्रॉड्क्ट) के लिए, MMGS-III के लिए लागू वेतन मान (63840-1990/5-73790-2220/2 78230) रुपये है. अधिकारी डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, अंशदायी पेंशन फंड, एलएफसी, मेडिकल सुविधा, अन्य भत्तों आदि के लिए भी पात्र होंगे.
फैकल्टी (एक्जीक्यूटिव एजुकेशन) के लिए कैंडिडेट्स को 25 से 40 लाख रुपये सालाना का भुगतान किया जाएगा. सीनियर एग्जीक्यूटिव (स्टैटिस्टिक्स) के लिए उम्मीदवारों को सालाना 15 से 20 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा.
आयु सीमा की बात करें तो Manager (Retail Products) के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 28 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 38 साल रखी गई है. Faculty (Executive Education) के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 28 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 55 साल रखी गई है. Senior Executive (Statistics) के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 25 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 साल रखी गई है.
SBI Recruitment 2023: Steps to apply
कैंडिडेट्स आवेदन फीस के रूप में 750 रुपये का भुगतान करके एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://studycafe.in/wp-content/uploads/2023/02/SBI-Recruitment-2023-for… है.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।