.

सिर्फ 5 हज़ार लगाएं और पाएं 1 करोड़ 11 लाख 98 हजार 471 रुपए का रिटर्न, हर महीने इतने रुपए की पेंशन भी | Investment Tips

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Every person wants to become a millionaire. There are different types of advisors available in the market, who tell how to become a millionaire easily. Take away the worries of financial planning and retirement. This is such a formula, which will create a fat fund not only on retirement. Rather, the tension of pension will also go away.

 

Online bulletin dot in : हर व्यक्ति चाहता है कि वह करोड़पति बन जाए। बाजार में तरह तरह के सलाहकार मिलते हैं, जो बताते हैं कि कैसे आसानी से करोड़पति बना जा सकता है। फाइनेंशियल प्लानिंग और रिटायरमेंट की चिंता दूर. ये एक ऐसा फॉर्मूला है, जिससे न सिर्फ रिटायरमेंट पर मोटा फंड तैयार होगा. बल्कि पेंशन की टेंशन भी दूर हो जाएगी. रेगुलर इनकम होगी और आपको पैसों की तंगी बिल्कुल नहीं रहेगी.

Investment Tips

नेशनल पेंशन स्कीम में डबल बेनिफिट के लिए आप एक ट्रिक भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने नहीं पत्नी के नाम पर इसे खोलें. इससे क्या फायदा होगा ये समझने के लिए पूरी खबर पढ़ना जरूरी है. (NPS Investment Tips)

 

खुद तय करें NPS में कितनी पेंशन चाहिए

 

पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोलने पर उन्हें 60 की उम्र में एकमुश्‍त रकम मिलेगा. हर महीने पेंशन भी दी जाएगी. इससे एक रेगुलर इनकम के तौर पर अच्छा अमाउंट आएगा. NPS Account का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको हर महीने कितनी पेंशन चाहिए ये आप खुद तय कर सकते हैं. (NPS Investment Tips)

 

पत्नी के नाम पर 65 की उम्र तक चलेगा NPS Account

 

पत्नी के नाम पर अकाउंट खोलने का दूसरा बड़ा फायदा ये है कि उन्हें 65 साल तक इस स्कीम में निवेश का ऑप्शन मिलता है. आमतौर पर ये 60 की उम्र में मैच्योर होता है. हर महीने या सालाना इसमें पैसा जमा कर सकते हैं. 1,000 रुपए से NPS में निवेश की शुरुआत होती है. (NPS Investment Tips)

 

NPS: कैसे तैयार होगा ₹1 करोड़ 11 लाख रुपए से ज्यादा का फंड

 

मान लीजिए आपकी पत्नी की उम्र 30 है और NPS अकाउंट की शुरुआत आपने हर महीने 5000 रुपए के निवेश से की. इस पर औसतन रिटर्न 10 फीसदी मिला तो 60 की उम्र में कुल अमाउंट होगा 1 करोड़ 11 लाख 98 हजार 471 रुपए. इसमें से पत्नी को एकमुश्त करीब 45 लाख रुपए मिल जाएंगे. अब पेंशन की बारी, यहां उन्हें हर महीने 45,000 रुपए की रेगुलर इनकम के तौर पर पेंशन मिलेगी. ये पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी. (NPS Investment Tips)

 

NPS की इस कैलकुलेशन को कैसे समझें?

 

उम्र- 30 साल

निवेश- 30 साल

मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपए

अनुमानित रिटर्न- 10%

कुल फंड- 1,11,98,471 रुपए (मैच्योर होने पर)

44,79,388 रुपए एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम.

67,19,083 रुपए (एन्युटी रेट 8 फीसदी)

मंथली पेंशन- 44,793 रुपए.

 

NPS को मैनेज करते हैं फंड मैनेजर

 

NPS यानि नेशनल पेंशन स्कीम केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है. खास बात ये है कि स्कीम में पैसा आपको लगाना है, लेकिन इसका मैनेजमेंट प्रोफेशनल फंड मैनेजर करेंगे. प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को केंद्र सरकार जिम्मेदारी देती है.

 

इसलिए NPS अकाउंट (NPS Account) पर पूरी तरह से सुरक्षा की गारंटी मिलती है. बस रिटर्न की गारंटी इसलिए नहीं है क्योंकि, ये मार्केट लिंक्ड स्कीम है. (NPS Investment Tips)

 

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मात्र 300 रूपए में मिल रहा 13 माह वैधता, फ्री कॉलिंग और डेटा भी | BSNL Recharge

 

 


Back to top button