.

Loan for business: गरीबों के लिए है मोदी सरकार की ये योजना, जीरो बैलेंस पर मिलेंगे 50 हजार रुपये | PM Svanidhi Yojana

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Many schemes are being run by the Modi government for the welfare of the poor and to improve their standard of living. If you want to do some business and you are not able to make money, then you can take a loan of 50 thousand rupees (Loan for business) under this scheme of the government.

 

Online bulletin dot in: आपको बता दें कि गरीबों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार द्वारा बहुत- सी योजनाएं चलाई जा रही है. अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं और पैसों की जुगाड़ नहीं हो पा रही है तो आप सरकार की इस योजना के तहत 50 हजार रुपये का लोन (Loan for business) ले सकते हैं. जी हां, इसके लिए बैंक आपसे कोई गारंटी भी नहीं मांगेगा. आप इस तरह से आवेदन कर सकते हैं. (PM Svanidhi Yojana)

 

अब बिना पैसों के व्‍यापार करना भी मुश्किल नहीं रहा है. वो दिन हवा हो चुके हैं जब लोगों को बिजनेस करने के लिए मोटी रकम इकठ्ठी करनी पड़ती थी. जी हां, अगर आपके पास कोई आइडिया है और आप मेहनत करना चाहते हैं तो सरकार आपको 50 हजार रुपये तक का कर्ज देने के लिए तैयार है. इस योजना के तहत देश के गरीब तबके का ध्‍यान रखा जा रहा है. कई लोगों को मार्केट से महंगा कर्ज लेना पड़ता है. जिसका ब्‍याज बहुत ही महंगा होता है. ऐसे में आप इस योजना के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. (PM Svanidhi Yojana)     

PM Svanidhi Yojana

दरअसल देश में स्वरोजगार और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. इन योजनाओं के जरिए सरकार देश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. कोरोना महामारी के बाद स्थिति भले ही सामान्य हुई है. हालांकि, देश में आज भी कई लोग बेरोजगार हैं. अक्सर कई लोग पैसे कमाने के लिए नए व्यवसाय को शुरू करने की इच्छा रखते हैं. गौरतलब बात है कि ये लोग संसाधनों के अभाव में अपने नए बिजनेस की शुरुआत नहीं कर पाते हैं. (PM Svanidhi Yojana)

इस टेलिकॉम कंपनी ने लॉन्च किया भारत का पहला 5G प्लान, काफी सस्ते दामों में | Bharti Airtel Offers
READ

 

अगर आप भी नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसों के अभाव में इसको शुरू नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –

 

स्वनिधि योजना का उद्देश्य

 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य कुटीर उद्योग से संबंधित रेहड़ी, पटरी वाले लोगों को व्यापार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार व्यापार शुरू करने के लिए बिना ब्याज दर के 50 हजार रुपये लोन के रूप में दे रही है. इस योजना की खास बात यह है कि लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं होगी. इस स्कीम का लाभ व्यक्ति दिसंबर 2024 तक उठा सकता है.

 

लोन के आवेदन को अप्रूव करने के बाद लोन की राशि को सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं. ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिए.

 

कौन ले सकता है स्वनिधि योजना का लाभ ?

 

इस स्कीम का लाभ रेहड़ी पटरी पर काम करने वाले लोग ही उठा सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत लोन के पैसे तीन बार में भेजे जाते हैं. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ का होना जरूरी है.

Jobs in Central Government : भारतीय वन सेवा में 1006 पद रिक्त, राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा में दी जानकारी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

ऐसे मिलेंगे 50 हजार रुपये

 

अगर आपके पास पैसों की कमी है और आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको महंगे ब्‍याज पर लोगों से कर्ज लेने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि सरकार अब गरीबों को 50 हजार रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के मुहैया करा रही है. इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है. जी हां, अब आप इस योजना के तहत 50 हजार रुपये का लोन ले सकते हैं.

 

इस योजना के तहत आपको सबसे पहले 10 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा. जब आप इस कर्ज को चुकता कर देंगे तो फिर आप 20 हजार रुपये के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे.

 

बैंक आपको 20 हजार रुपये का लोन दे देगी. जब आप इस 20 हजार रुपये के कर्ज को जमा कर देंगे तो आप 50 हजार रुपये का लोन लेने के पात्र हो जाएंगे.

 

इसके बाद तीसरी स्‍टेप में बैंक आपको 50 हजार रुपये का कर्ज दे देगी. इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्‍तावेज होना चाहिए.

 

इन बातों का रखें ध्‍यान

 

  • इस योजना के तहत आप लोन लेना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
  • इस योजना के तहत आपको पहले 10 हजार फिर 20 हजार का लोन लेना होगा. उसके बाद ही 50 हजार रुपये का कर्ज आपको दिया जाएगा.

 

बिना गारंटी के मिलेगा लोन

 

इस योजना के तहत बिजनेस करने वाले लोगों को एक साल के लिए 10 हजार रुपये का कर्ज दिया जाता है. इसमें बैंक आपसे कोई गारंटी जमा नहीं कराती है. इस कर्ज में आपको मंथली EMI जमा करनी पड़ती है.

 

क्या हैं पीएम स्वनिधि योजना की नियम व शर्तें

 

  • आवेदक का भारत का मूलनिवासी होना आवश्यक है.
  • रेहड़ी पटरी वाले इस योजना के लिए पात्र होंगे.
  • कोरोना महामारी के कारण जिनका व्यापार प्रभावित हुआ है वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • सड़क किनारे स्टेशनरी की दुकान लगाने वाले व छोटे कारिगर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नही होगी.
  • लाभार्थी कर्ज एक साथ व किश्त के रूप में जमा कर सकता है.
RRB Recruitment 2023 : फरवरी 2019 के बाद रेलवे ने दिए ग्रुप D और C पदों पर बड़ी भर्ती निकालने के संकेत, देखें जोन वाइज वैकेंसी डिटेल्स | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

आवश्यक दस्तावेज

 

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासबुक की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

 

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर जाकर Apply Loan 10k/Apply Loan 20k/Apply Loan 50k पर क्लिक करें.
  • यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर, आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी जाएगा.
  • ओटीपी वेरिफाइड होने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा.
  • इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
  • इसके बाद फॉर्म पूरा भरें, सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
  • केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित स्वनिधि केंद्रों पर जाकर फॉर्म समेत सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करवाएं.
  • वेरिफिकेशन के बाद स्वनिधि योजना के तहत कर्ज की राशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी.
  • ध्यान रहे इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है.
  • ऐसे में किसी के बहकावे में आकर धोखाधड़ी का शिकार न बनें.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

करीब 700 पदों पर की जाएगी भर्ती…सैलरी 30,000 तक… देखें डिटेल | job news

Related Articles

Back to top button