.

छत्तीसगढ़ में 700 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, CG Job Bulletin- इन 3 जिलों में लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 10वीं पास करें आवेदन… | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | CG Job Bulletin: More than 700 posts will be recruited in Chhattisgarh, CG Job Bulletin- Placement camp will be held in these 3 districts, 10th pass can apply…(CG Job Bulletin)

छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। तीन जिलों में प्लेसमेंट कैम्प का अयोजन किया गया है। विभिन्न पदों पर ये भर्तियां बेमेतरा, दुर्ग और कांकेर में की जाएगी। नीचे देखें जिलेवार जानकारी….(CG Job Bulletin)

 

कांकेर 23 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 622 रिक्तियां के आधार पर भर्ती किया जायेगा। (CG Job Bulletin)

 

जिसके लिए सिक्युरिटी गार्ड के 500 पद, जिला समन्वयक के 08 पद, जिला लेबल ट्रेनर के 06, इवेंट डेवलपमेंट प्रोग्रामर के 06, जिला नोडल ऑफिसर के 02, मार्केटिंग एक्सक्यूटीव के 40 पद, हेल्थ सर्वेयर के 20 पद, कृषि सर्वेयर के 20 एवं संपत्ति सर्वेयर के 20 रिक्त पदों पर भर्ती किया जायेगा। (CG Job Bulletin)

 

इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जायेगा। (CG Job Bulletin)

 

दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 20 जनवरी 2023 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में नियोजक (डीएनइ स्टाफिंग एंड सॉल्यूशंस सुंदर नगर भिलाई) द्वारा कंप्यूटर शिक्षक के लिए 1, सेल्स मैनेजर के लिए 20, इलेक्ट्रीकल इंजीनियर के लिए 1, डाटा प्रोसेसिंग ऑपरेटर के लिए 5, कस्टमर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए 4, कॉन्टेंट राइटर के लिए 1, डेवलपमेंट मैनेजर के लिए 6, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 1, ऑटो कार्ड के लिए 1, ग्राफिक डिजाइनर के लिए 1, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के लिए 1, रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 6, ऐप मैनेजर के लिए 20, सुपरवाइजर के लिए 1, सीनियर ग्राफिक डिजाइनर के लिए 1, वेब डेवलपर के लिए 5, टेक्निकल रिक्रूटर के लिए 6 पद तथा अविश एडुकॉम दुर्ग में मार्केंटिंग के लिए 4, टेलीकॅालर महिला 1, काउंसलर महिला के लिए 1 पद की नियुक्ति की जानी हैं। (CG Job Bulletin)

डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में हाई कॉस्ट इम्प्लांट एवं डिस्पोजेबल्स- कन्जुमेबल्स के लिए दस करोड़ रूपए अग्रिम भुगतान के लिए आदेश जारी | Newsforum
READ

 

इच्छुक आवेदक 20 जनवरी 2023 को समय प्रातः 10.30 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते हैं। (CG Job Bulletin)

 

रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर देख सकते हैं। (CG Job Bulletin)

 

बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 18 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पद, योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, वेतनमान 8500-14000, कार्यस्थल बेमेतरा जिले पर भर्ती किया जाना है। (CG Job Bulletin)

 

कैम्प हेतु इच्छुक अभ्यर्थी एवं नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। (CG Job Bulletin)

 

अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 18 जनवरी 2023 दिन बुधवार को समय 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित उपस्थित हो सकते है। (CG Job Bulletin)

'शारीरिक संबंध बनाओ, नहीं तो फेल कर दूंगा', छात्रा को धमकी देने वाला टीचर अरेस्ट, छत्तीसगढ़ का मामला l ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 

ये खबर भी पढ़ें:

MP Job 2023: Assistant Professor Job: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1696 पदों पर भर्तियां… नोटिफिकेशन जारी… सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका….| ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

 

Related Articles

Back to top button