.

Ola Cabs Partners: Ola के साथ मिलकर हर महीने कमायें 50,000 रुपये ! बस ये डॉक्युमेंट्स रखे तैयार, यहां जानिए कैसे अटैच करें अपनी कार | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Ola Cabs Partners: नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Earn Rs 50,000 every month by partnering with Ola! Just keep these documents ready, know here how to attach your car.

 

Online bulletin dot in : जिनके पास है खुद की गाड़ी, ओला उनके लिए लेकर आई है. टैक्सी की सुविधा तो कई सालों से थीं, लेकिन हाल के सालों में ओला और ऊबर (Ola and Uber) जैसी टैक्सी सेवाओं के आने की वजह से जिंदगी आसान बन गई है.

 

अब लोग जब चाहते हैं, वे आसानी से ओला की बुकिंग करके गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. जहां उनका समय बचता है तो वहीं कई लोगों की ओला कैब चलाकर या फिर अपनी गाड़ी ओला में अटैच करवाकर बंपर कमाई भी हो जाती है.

 

आप चाहें तो आसानी से उतने रुपये की कमाई कर सकते हैं, जितना किसी एक मिडिल क्लास वाला शख्स अपनी नौकरी से करता है.

 

ओला की शुरुआत साल 2010 की गई थी. देखते ही देखते कुछ ही समय में ओला की देशभर में पहचान बनी और रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपने स्मार्टफोन से ओला कार की बुकिंग करने लगे.

 

ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठते हैं कि वे कैसे ओला कंपनी के साथ जुड़कर कमाई कर सकते हैं और इसके लिए रोजाना उन्हें कितने घंटे देने होंगे.

 

कितनी होती है कमाई

 

ऐप बेस्ड कंपनियों के साथ आज बेरोजगार से लेकर कॉलेज स्टूडेंट, रिटायर्ड आर्मी पर्सन, रिटायर्ड कर्मचारी, हाउस वाइफ और यहां तक कि बिजनेसमैन भी जुड़ रहे हैं.

 

इन्होंने या तो अपनी गाड़ी इन कंपनियों को दी है या वे खुद ड्राइवर का काम कर रहे हैं.इन कंपनियों में जिन्होंने गाड़ी लगाई है या जो ड्राइवर के रूप में जुड़े हैं, उनका कहना है कि मंथली इनकम 50,000 से 1 लाख रुपए तक होती है.

 

जिनके पास 5-6 या ज्यादा गाड़ियां हैं उनकी मंथली इनकम 2 से 2.25 लाख रुपए तक है. (Ola Cabs Partners)

 

ये है कमाई करने का प्रोसेस

 

ओला आपको अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने यानी एक साथ कई कारें जोड़ने का मौका देती है. 2-3 कार से शुरू कर कारों की कितनी भी संख्‍या हो सकती है.

 

आप जब चाहें इससे बढ़ा भी सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है. जितनी कारें जोड़ेंगे, उतनी ही आपकी कमाई होगी.

 

कंपनी ने बढ़ाई ये सुविधा

 

कंपनी इसके लिए एक खास सुविधा दे रही है कि अब आप एक ही ऐप से अपनी हर टैक्सी से होने वाली अर्निंग और परफॉर्मेंस की जानकारी ले सकते हैं.

 

इस बारे में ओला ने अपनी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://partners.olacabs.com/attach

 

बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी हैं ये डाक्यूमेंट्स

 

  1. आपके डॉक्युमेंट्स- पैन कार्ड, कैंसिल चेक या पासबुक, आधार कार्ड, घर का पता.
  2. कार के डॉक्युमेंट्स- व्हीकल आरसी, व्हीकल परमिट, कार का इंश्‍योरेंस.
  3. ड्राइवर के डॉक्युमेंट्स- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, घर का पता, वेरिफिकेशन.

 

हर कार से होगी 30-35 हजार तक इनकम

 

ओला अपने साथ ड्राइवर पार्टनर्स बनाने का प्रोग्राम बहुत पहले से चला रही है. जो एक कार के साथ ओला से जुड़े हैं, उनके अनुसार हर खर्च काटने के बाद 30 से 35 हजार रुपए मंथली इनकम हो रही है. ऐसे में जितनी कारें होंगी, इसी हिसाब से कुल रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. इसमें से आपको ड्राइवर्स को सैलरी देनी होगी, जितनी आपने तय की है. (Ola Cabs Partners)

 

ये है कमाई का प्रोसेस

 

सबसे पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर ओला के नजदीकी ऑफिस में जाना होगा. वहां आपको संबंधित टीम को यह जानकारी देनी होगी कि आप ओला के साथ मल्टीपल कार जोड़ना चाहते हैं. ओला की टीम कमर्शियल लाइसेंस सहित सभी डॉक्यूमेंट्स की डिमांड करेगी. सब कुछ वेरिफिकेशन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

 

पूरी प्रक्रिया में 8 से 10 दिन लग सकते हैं, जिसके बाद आपकी फ्लीट ओला के साथ चलनी शुरू हो जाएगी. ड्राइवर को सैलरी फ्लीट ओनर देगा, ना कि कंपनी सीधे उन्हें सैलरी देगी. आपके फ्लीट में जितनी कारें होंगी, उतने ड्राइवर्स का इंतजाम आपको करना होगा.

 

आपको दी जाएंगी ये सुविधाएं

 

इसके बाद ओला आपको एक ऐप एपलब्ध कराएगी, जिसके जरिए आप अपनी सभी कारों और ड्राइवर्स की ट्रैकिंग कर पाएंगे. इसके जरिए हर कार की बुकिंग और उससे होने वाली अर्निंग की भी जानकारी मिलेगी.आपकी फ्लीट के हर ड्राइवर के लिए ट्रेनिंग ओला देगी, जिससे उन्हें हर बात की जानकारी हो. महीने का पूरा रेवेन्यू आपके बैंक खाते में आ जाएगा.

 

कैसे होती है इनकम

 

अगर कोई बुकिंग पीक ऑवर्स में होती है तो उस पर 200 रुपए तक बोनस मिलता है. अगर दिन में 12 राइड पूरी करते हैं तो कंपनी की ओर से एक तय बोनस जो 800 से 850 रुपए है, आपको अतिरिक्त मिलेगा. 7 राइड पूरी होने पर मिनिमम 600 रुपए तक अतिरिक्त बोनस है. एयरपोर्ट ड्रॉप पर भी कंपनी बोनस देती है. (Ola Cabs Partners)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती व संगठन विस्तार को लेकर Bhim Regiment की बैठक | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button