.

Ordnance Factory Recruitment 2023 : आयुध निर्माणी भुसावल में अपरेंटिस के 40 पदों पर आवेदन आमंत्रित है, आवेदन फॉर्म शुरू, यहां इस लिंक से करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Ordnance Factory Recruitment 2023 : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Applications are invited for 40 posts of Apprentice in Ordnance Factory Bhusaval, application form starts, apply here through this link.

 

Ordnance Factory Bhusawal Recruitment 2023 आयुध निर्माणी भुसावल (Ordnance Factory Bhusawal) के द्वारा ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों की रिक्तियों को पूरा करने के लिए आयुध निर्माणी भुसावल भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुकी है ऐसे अभ्यर्थी जो आयुध निर्माणी भुसावल में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है पात्रता रखने वाले अभ्यार्थी भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे आयुध निर्माणी भुसावल भर्ती के लिए आवेदन 10 जनवरी, 2023 से शुरू होंगे आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2023 है.

 

आयुध निर्माणी भुसावल रिक्रूटमेंट 2023 Ordnance Factory Bhusawal Vacancy 2023 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी रक्षा आयुध निर्माणी भुसावल की आधिकारिक वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in से आयुध निर्माणी भुसावल वैकेंसी के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. इस आयुध निर्माणी भुसावल जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो. (Ordnance Factory Recruitment 2023)

 

Ordnance Factory Bhusawal Recruitment 2023 अधिसूचना का विवरण

 

  1. विभाग का नाम   आयुध निर्माणी भुसावल (Ordnance Factory Bhusawal)
  2. कुल पदों की संख्या   40 पद
  3. पद का नाम      ग्रेजुएट अपरेंटिस
  4. आवेदन प्रक्रिया    ऑफलाइन फॉर्म
  5. कार्य क्षेत्र        भुसावल
  6. श्रेणी के अनुसार नौकरी      सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब
  7. आधिकारिक वेबसाइट  portal.mhrdnats.gov.in

 

शैक्षणिक योग्यता

 

आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से 12वीं उत्तीर्ण / स्नातक डिग्री /आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता विस्तृत अधिसूचना देखें.

 

उम्र सीमा

 

आवेदक का न्यूनतम उम्र 18वर्ष एवं अधिकतम उम्र 35वर्ष निर्धारित किया गया हैं उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं.

 

साक्षात्कार / कौशल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है. (Ordnance Factory Recruitment 2023)

 

  1. 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
  2. स्नातक डिग्री
  3. आईटीआई डिप्लोमा
  4. समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  7. राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र

 

उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी. (Ordnance Factory Recruitment 2023)

 

नौकरी विवरण : Ordnance Factory Bhusawal Recruitment 2023 वैकेंसी

 

पद का नाम      रिक्त संख्या

 

  1. ग्रेजुएट अपरेंटिस  40
  2. कुल पद         40 पद

 

चयन प्रक्रिया

 

इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी को इन विभिन्न चयन मापदंड से गुजरना होगा जिनमें प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.

 

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन

 

आवेदन कैसे करें

 

इस ऑर्डनेन्स फैक्ट्री भुसावल वैकेंसी हेतु उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट से या फिर नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑफलाइन फॉर्म आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

 

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.

 

विवरण          लिंक

 

विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी  क्लिक करें

आवेदन फॉर्म     क्लिक करें

विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ क्लिक करें

 

महत्वपूर्ण तिथियां

 

आवेदन जमा करने के प्रारंभिक तिथि : 24 जनवरी 2023

 

आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2023

 

ये खबर भी पढ़ें:

Gujarat Metro भर्ती 2023 : गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड 35 पदों में निकली वैकंसी, 12 वीं पास व आईटीआई डिप्लोमा धारक ऐसे कर सकते हैं आवेदन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button