Placement camp date : स्टॉफ नर्स, एएनएम, मैनेजर, जनसंपर्क अधिकारी, लेब टेक्नीशियन सहित विभिन्न पदों पर भर्तिया, नौकरी पाने का मौका, यहां देखें डिटेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Placement camp date : बीजापुर | [जॉब बुलेटिन] | Recruitment on various posts including Staff Nurse, ANM, Manager, Public Relations Officer, Lab Technician, opportunity to get job, see details here.
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर द्वारा 15 फरवरी 2023 को प्लेसमेंट का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के संस्थानों के कुल 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो सहित 15 फरवरी 2023 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में उपस्थित हो सकते है। (Placement camp date)
भर्ती के संबंध मे आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान सहित विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर एवं जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर के टेलीग्राम http:meemployment_office_bijapur_cg पर उपलब्ध है या मोबाईल नम्बर 8527392458 में संपर्क कर सकते हैं। (Placement camp date)
हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।